Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़College student jumps to death in madhya pradesh Chhatarpur

मां आई थी मिलने, ग्रेजुएशन कर रही बेटी ने तीसरी मंजिल से कूदकर दे दी जान

मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर रही एक छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदर जान दे दी। यह घटना उस समय हुई जब छात्रा की मां उससे मिलने उसके कमरे पर आई थी।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, छतरपुरSun, 12 Jan 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर रही एक छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदर जान दे दी। यह घटना उस समय हुई जब छात्रा की मां उससे मिलने उसके कमरे पर आई थी।

मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में 26 साल की एक कॉलेज छात्रा ने रविवार को एक बिल्डिंग से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में हुई।

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिकी चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के राठ की रहने वाली छात्रा दीक्षा गुप्ता किराए के मकान में रहती थी। उन्होंने कहा कि वह बैचलर ऑफ साइंस के अंतिम वर्ष की छात्रा थी। अधिकारी ने बताया कि दीक्षा ने उस समय इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जब उसकी मां शौचालय में थी। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि उसके इस आत्मघाती कदम उठाने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिला अस्पताल के डॉ. अभय सिंह ने बताया कि छात्रा को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

ये भी पढ़ें:पत्नी के साथ अननेचुरल सेक्स करना अपराध नहीं, कोर्ट ने आदेश में क्या कहा

वहीं, मृतक छात्रा की मां इंदिरा गुप्ता ने कहा कि उनकी बेटी महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक की डिग्री ले रही थी। उन्होंने कहा कि दीक्षा ने इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गुप्ता ने कहा कि उनकी बेटी छतरपुर में अकेली रहती थी। वह उससे मिलने आई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें