Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़CM Mohan Yadav appeals to devotees, do not visit Prayagraj for a few days

MP: सीएम मोहन यादव की श्रद्धालुओं से अपील, कुछ दिन प्रयागराज की यात्रा ना करें; जानिए वजह

  • इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक खास बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने श्रद्धालुओं से कुछ दिन प्रयागराज ना जाने की अपील की है। जानिए क्या है वजह।

Ratan Gupta भाषा, भोपालMon, 10 Feb 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
MP: सीएम मोहन यादव की श्रद्धालुओं से अपील, कुछ दिन प्रयागराज की यात्रा ना करें; जानिए वजह

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इसमें देश-दुनिया से लाखों-करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक खास बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने श्रद्धालुओं से कुछ दिन प्रयागराज ना जाने की अपील की है। जानिए क्या है वजह, जिसके चलते भाजपा नेता ने वहां ना जाने की लोगों से बात कही।

पिछले कुछ दिनों में जबलपुर, सिवनी, कटनी, मैहर, सतना और रीवा जिलों में भारी यातायात जाम देखा गया, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग वाहनों से महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर जा रहे हैं। ऐसे में महाकुंभ जाने वाले वाहनों की वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी यातायात जाम के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को श्रद्धालुओं से अगले कुछ दिन प्रयागराज की ओर न जाने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें:सीहोर में सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल

सीएम यादव ने न्यूज ऐजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि प्रयागराज से सटे राज्य के इलाकों में खासकर रीवा जिले के आसपास में यातायात का दबाव है, क्योंकि दूसरे राज्यों से लोग भी इसी रास्ते से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अगले कुछ दिन इस सड़क पर आगे न बढ़ें।

उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ के कारण महाकुंभ की व्यवस्थाओं में चुनौतियां हैं और राज्य सरकार प्रयागराज प्रशासन के संपर्क में है। हम सौभाग्यशाली हैं कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले इतने श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन साथ ही हम उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था के बारे में भी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन सभी मार्गों पर तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, पानी और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं और सामाजिक संगठन भी इस काम में लगे हुए हैं।

यादव ने कहा कि मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं। गूगल पर जांच करें। अगर रास्ता साफ है, तभी आगे बढ़ें। अगर रास्ते में कोई व्यवधान हो तो किसी उपयुक्त स्थान पर रुकें और इंतजार करें। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रीवा जिले की अंतरराज्यीय सीमा सहित कई जिलों में भारी यातायात जाम दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:LIVE: राष्ट्रपति ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ की ओर जाने वाली सारी सड़कें जाम
ये भी पढ़ें:महाकुंभ के लिए एक दिन में 330 ट्रेनें, रेलमंत्री बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें