कलश पर रखे नारियल को पूजा के बाद कैसे करें इस्तेमाल
नवरात्रि के कलश पर रखे नारियल को किस तरह इस्तेमाल किया जाए। अगर इस बारे में दुविधा है तो जानें कलश स्थापना में इस्तेमाल हुए श्रीफल का क्या करें?
नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा की पूजा का खास महत्व होता है। ज्यादातर लोग पूजा के साथ ही घर में कलश स्थापना करते हैं और जवारे उगाते हैं। नवमी को कन्या पूजन और हवन के साथ पूजा खत्म होती है। इसके साथ ही ज्यादातर लोग कलश के ऊपर रखे नारियल को तोड़कर प्रसाद के रूप में परिवार में बांटकर खा लेते हैं। लेकिन ये करना पूरी तरह से गलत है। जानें कलश के ऊपर रखे नारियल का पूजा के बाद क्या करना चाहिए।
कलश पर रखा नारियल ना खाने की मान्यता
कलश की स्थापना में नारियल का खास रोल होता है। कलश के ऊपर नारियल रखा जाता है और उसे चुनरी, कलावा से लपेट कर देवी दुर्गा की मूर्ति उसके ऊपर स्थापित की जाती है। पूरे नौ दिन इस नारियल की पूजा होती है और मंत्रों से अभिमंत्रित किया जाता है। मान्यता है कि इस नारियल को खाना नहीं चाहिए। काफी सारे विद्वानों का मानना है कि पूजा का ये नारियल आपके दुख और कष्टों को खत्म करता है इसलिए कलश पर रखा नारियल खाना नहीं चाहिए।
करें जल में प्रवाहित
कलश के ऊपर रखे नारियल को कुछ लोग नदी या बहते जल में प्रवाहित कर देते हैं।
घर के मेन डोर पर बांधे
अगर आप घर में शुभता चाहते हैं और लोगों की बुरी नजर से परिवार वालों को बचाना चाहते हैं तो कलश के ऊपर रखे नारियल को लाल कपड़े में बांधकर मेन डोर पर बांध देना चाहिए। ये घर में आने वाली हर निगेटिव एनर्जी को अब्जॉर्ब कर लेता है।
गाय को खिलाएं
कलश पर रखा नारियल काफी सारे लोग खुद खाने की बजाय गाय को भी खिला देते हैं।
पूजा घर में रखें
कलश के ऊपर रखे नारियल को आप लाल कपड़े में बांधकर घर में भी रख सकते हैं। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।