Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़washing hacks in winter know how to dry woolen clothes fast without washing machine

वाशिंग मशीन के बगैर कपड़ों का पानी सुखाने का गजब तरीका, तेजी से हो रहा वायरल

Washing Hacks In Winter: कपड़ों को बिना वाशिंग मशीन और ड्रायर के सर्दियों में निचोड़ना और सुखाना मुश्किल लगता है तो ये वायरल हैक आपके काम आएगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 03:38 PM
share Share
Follow Us on

सर्दियों में धूप का असर कम होने लगता है तो सबसे ज्यादा समस्या कपड़ों को सुखाने में होती है। वैसे तो वाशिंग मशीन के ड्रायर से कपडों का पानी आसानी से निकल जाता है। जिससे कपड़े सूख जाते हैं लेकिन घर में अगर वाशिंग मशीन नहीं है तो क्या करें? कपड़ों से पानी निथारने के लिए इंस्टाग्राम पर हैक वायरल हो रहा। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

बिना ड्रायर ही कपड़ों से पानी सूख जाएगा

वाशिंग मशीन के ड्रायर से कपड़ों का पानी आसानी से सूख जाता है। जिससे सर्दियों में कपड़ों को सुखाना आसान हो जाता है। लेकिन जिन घरों में वाशिंग मशीन नहीं रहती, वहां पर ऊनी कपड़ों को सूखने में टाइम लग जाता है। ऐसे में ये हैक तेजी से वायरल हो रहा है।

मॉप टब में निचोड़ें कपड़े

ऊनी कपड़ों से पानी निचोड़ना काफी मुश्किल भरा लगता है। ऐसे में पोछा लगाने वाला मॉप टब काफी मदद कर सकता है। मॉप टब में कपड़ों को डालकर फटाफट निचोड़ा जा सकता है। ये तरीका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे ऊनी कपड़ों को ठंड में सुखाना आसान हो गया है।

कपड़ों को फैलाते समय करें ये काम

वुलन कपड़ों को तेजी से सुखाना है तो उन्हें फैलाते समय कपड़ों को ऐसे टांगे कि उनके बीच की परतों में हवा जाए। इसके लिए कपड़े के एक सिरे को पकड़कर पिन लगाएं। ऐसा करने से हवा पास होगी और कपड़े आसानी से जल्दी सूखेंगे।

ये भी पढ़ें:ठंड में कांपने से बचाएंगे थर्मल वियर, बस जान लें खरीदने और पहनने का सही तरीका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें