ठंड से बचाने में बड़े काम के होते हैं थर्मल वियर, जानें खरीदने से लेकर पहनने से जुड़े जरूरी टिप्स
ज्यादा ठंड वाला मौसम शरीर को भीतर से गर्म रखने की मांग करता है। आपकी इस जरूरत को पूरा करेंगे अच्छी क्वालिटी के थर्मल वियर। अपने लिए थर्मल वियर का चुनाव करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें, बता रही हैं अर्पणा अग्निहोत्री
ठंड के मौसम में हर साल एक दौर ऐसा आता है, जब ढेर सारे ऊनी कपड़े पहनने के बाद भी हाथ-पैर गर्म होने का नाम नहीं लेते। कभी नाक ठंड के मारे लाल हो जाती है, तो कभी आंख से पानी गिरने लगता है। ऐसे समय में आप क्या करती हैं? हीटर के सामने रजाई के भीतर दुबक कर ठंड का सामना करने का विकल्प हर किसी के पास नहीं होता। कड़कती ठंड का सामना अगर निडर होकर करना चाहती हैं, तो आपको अपने शरीर को भीतर से गर्म रखने का गुर भी सीखना होगा और इस काम में बखूबी आपका साथ निभाएंगे, अच्छी क्वालिटी के थर्मल वियर। थर्मल वियर शरीर को भीतर से गर्म रखकर ठंड से लड़ने में आपके सबसे मजबूत साथी साबित हो सकते हैं। पर, मुख्य सवाल यह है कि अच्छी क्वालिटी का थर्मल वियर चुनने का पैमाना क्या होता है। कैसे इन सर्दियों में अपने लिए चुनें थर्मल वियर, आइए जानें:
फैब्रिक पर दीजिए ध्यान
थर्मल अमूमन दो फैब्रिक में मार्केट में उपलब्ध हैं: वुलेन और कॉटन। अगर आपका ज्यादा वक्त घर में बीतता है, तो कॉटन थर्मल आपके लिए मुफीद रहेंगे। कॉटन के थर्मल मुलायम होते हैं, थोड़े ढीले-ढाले होते हैं और त्वचा को सांस लेने का मौका देते हैं। कॉटन वाले थर्मल पहनकर आप न सिर्फ ठंड से बचेंगी बल्कि आपको आराम भी महसूस होगा। वहीं, अगर घर के बाहर आपका वक्त ज्यादा बीतता है, तो ऊनी थर्मल आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। यह दो-तीन फैब्रिक को मिलाकर बनाया जाता है, पतला होता है और आरामदेह भी। इन दोनों के अलावा नाइलॉन, पॉलिस्टर, एक्रेलिक और अन्य फैब्रिक वाला थर्मल वियर भी बाजार में उपलब्ध है। बेहतर होगा कि आप अपने लिए ऐसे फैब्रिक वाला थर्मल वियर चुनें, जिसका वजन कम हो, आरामदायक हो और लंबे समय तक टिकने वाला हो।
फिटिंग हो कैसी?
थर्मल की खरीदारी करते वक्त उसकी फिटिंग से समझौता नहीं करें। वह आपकी त्वचा का हिस्सा जैसा लगना चाहिए। थर्मल आपके शरीर से चिपका हुआ होना चाहिए, पर यह ध्यान रखें कि वह इतना टाइट न हो कि आपको किसी तरह के मूवमेंट जैसे चलने-फिरने या झुकने में बहुत ज्यादा परेशानी हो। बहुत ज्यादा टाइट थर्मल पहनने से शरीर का कुछ हिस्सा बहुत ज्यादा गर्म हो जाएगा और पूरे शरीर में गर्माहट नहीं फैल पाएगी। इससे थर्मल का प्रभाव कम हो जाएगा। अपने लिए थर्मल वियर खरीदते वक्त उसकी फिटिंग से समझौता नहीं करें वर्ना उसके ऊपर जींस, जैकेट या टी-शर्ट आदि पहनने पर आपका पूरा लुक ही बिगड़ जाएगा।
चुनें सीमलेस
अधिकांश लोग थर्मल की खरीदारी करते वक्त उसकी फिटिंग और फैब्रिक का तो ध्यान रखते हैं, पर वॉर्मर के ऊपर की सिलाई यानी सीम बारीक है या मोटी इस बात पर ध्यान देना भूल जाते हैं। पर, यह बात बहुत मायने रखती है। थर्मल शरीर से पूरी तरह से चिपका रहता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने लिए सीमलेस थर्मल चुनें। अगर सिलाई बारीक नहीं होगी तो आपकी त्वचा पर एलर्जी हो सकती है या फिर रगड़ पड़ सकती है। इस वजह से नियमित रूप से थर्मल पहन पाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।
क्या-क्या हैं विकल्प?
-थर्मल वियर को इस साल अगर आप भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाने के बारे में सोच रही हैं, तो शुरुआत र्लेंगग से करें। थर्मल र्लेंगग न सिर्फ आपके पैरों को गर्म रखेंगे बल्कि आप इन्हें ड्रेस और स्कर्ट से लेकर पैंट या जींस के नीचे भी पहन सकती हैं।
-महिलाओं के लिए बाजार में उपलब्ध थर्मल वियर में वेस्ट यानी बनियान के स्टाइल वाले थर्मल वियर भी उपलब्ध हैं। थोड़ी कम सर्दी वाले दिनों में जब जैकेट वाली सर्दी तो नहीं हो, पर फिर भी थोड़ी गर्माहट की जरूरत हो तो इस वॉर्मर को आप अपने टॉप के नीचे पहने सकती हैं। बिना अपने स्टाइल से समझौता किए इस वॉर्मर की मदद से आप ठंड से बच पाएंगी।
-टॉप स्टाइल वाले वॉर्मर को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं। इसे आप वेस्टर्न वियर से लेकर सलवार-कुर्ते के नीचे तक पहनकर ठंड से बच सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।