Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राYou Must Avoid Visiting these markets of Delhi for Diwali shopping

दिवाली शॉपिंग के लिए भूलकर भी दिल्ली के इन मार्केट्स का न करें रुख, भीड़ देखकर चकरा जाएगा दिमाग

  • दिवाली की शॉपिंग महिलाएं महीनों पहले से करने लगती हैं। इस दौरान वह अलग-अलग बाजारों को एक्सप्लोर करती हैं। अगर आप दिल्ली में शॉपिंग कर रही हैं तो आपको इन मार्के्टस में जाने से बचना चाहिए।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 10:40 AM
share Share

दिवाली आने से महीनों पहले ही त्योहार की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। ये सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है। रोशनी का ये त्योहार दिवाली हर कोई धूमधाम से सेलिब्रेट करता है। इस त्योहार से पहले लोग शॉपिंग करने के लिए नई-नई मार्केट तलाशते हैं और घंटों घूमने के बाद वह सबसे अलग और यूनीक चीजों को खरीदती हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यकीनन आप उन सस्ते बाजारों की तरफ रुख करने का सोच रहे होंगे जहां से सब कुछ आसानी से और कम दाम में मिल जाए। लेकिन हम यहां आपको उन बाजारों के बारे में बता रहे हैं जहां जाने से आपको बचना चाहिए क्योंकि यहां पर जमकर भीड़ होती है।

सदर बाजार- दिल्ली का सदर बाजार सस्ते मार्केट की लिस्ट में टॉप पर रहता है। लेकिन क्या दिवाली की शॉपिंग करने आपको यहां जाना चाहिए? दरअसल, इस बाजार में हर चीज आपको बाकी बाजारों के मुताबिक आधे से भी कम दाम में मिलेगी। लेकिन यहां की भीड़ आपको परेशान कर सकती है। रविवार के दिन यहां पर खास बाजार लगता हैं। जहां से शॉपिंग करने के लिए खूब लोग पहुंचते हैं ऐसे में चलने की भी जगह नहीं होती है।

खारी बावली- दिवाली के दिनों में ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए लोग खारी बावली जाते हैं। ये थोक का बाजार है जहां से आपको कम दाम में अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स मिल जाएंगे। ये भी एक ऐसी जगह है जहां पर खूब लोग पहुंचते हैं। अगर आपको भीड़ में शॉपिंग करना पसंद नहीं है तो इस जगह पर जाने से बचें। जाना ही है तो सुबह के समय जब बाजार खुलता है तभी जाकर सामान खरीद लाएं।

चांदनी चौक- दिल्ली का चांदनी चौक वैसे तो शॉपिंग करने के लिए बेस्ट है लेकिन त्योहार के समय में यहां पर भीड़ डबल हो जाती है। ऐसे में चलना फिरना भी यहां मुश्किल से हो पाता है। वहीं कपड़ों की शॉपिंग के लिए यहां आ रही हैं तो जान लें कि कुछ दुकानों पर आपको घंटों लाइन में बैठना होगा और फिर ही आपका नंबर शॉपिंग का आएगा।

ये भी पढ़ें:करवाचौथ का व्रत खोलने के बाद दिल्ली की इन जगहों पर चखें जायकेदार खाने का स्वाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें