Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राKarwa Chauth 2024 Best Places couples must explore In Delhi To Taste delicious food

करवाचौथ का व्रत खोलने के बाद दिल्ली की इन जगहों पर चखें जायकेदार खाने का स्वाद, चटोरे कपल्स जरूर करें एक्सप्लोर

  • करवाचौथ के दिन चांद को अर्घ्य देने के बाद कुछ कपल्स अपने रेस्तरां में जाना पसंद करते हैं। ऐसे में हम आपको दिल्ली की उन जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप जायकेदार खाने का स्वाद चख सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 07:39 AM
share Share

करवाचौथ का त्योहार महिलाओं का फेवरिट है। इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं और शाम के समय चांद को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलती हैं। इस मौके पर जहां कुछ लोग घर में खूब सारे पकवान बनाते हैं तो वहीं कुछ लोग बाजार में जाकर अलग-अलग रेस्तरां के खाने का स्वाद चखते हैं। अगर आप भी इस खास मौके पर पार्टनर के साथ जायकेदार खाने का स्वाद चखना चाहती हैं तो दिल्ली की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दिल्ली की इन जगहों पर चखें जायकेदार खाने का स्वाद (Taste delicious food at these places in Delhi)

1) पुरानी दिल्ली- दिल्ली में जायकेदार खाने की जब बात आती हैं तो पुरानी दिल्ली का नाम जरूर ध्यान में आता है। यहांं पर कई पुराने रेस्तरां हैं जहां पर आप टेस्टी खाने को चख सकते हैं। पुरानी दिल्ली की परांठे वाली गली भी बहुत फेमस है। ये गली चांदनी चौक की नई सड़क पर है जहां आप अलग-अलग तरह के परांठे का स्वाद चख सकते हैं। इसके अलावा खारी बावली और दरियागंज में भी खाने की कई जगह है।

2) पहाड़गंज- पहाड़गंज बाजार में भी खाने के कई ऑप्शन हैं। खाने-पीने के मामले में ये काफी फेमस जगह है। यहां कई पुरानी दुकानें हैं जहां आप चुर-चुर नान और छोले भटूरे का स्वाद जरूर चखें। इस जगह पर खाने का स्वाद चखने के लिए आप जरूर जाएं।

3) कनॉट प्लेस- दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस कपल्स के लिए एक अच्छी जगह है। यहां पर कई कैफे और रेस्तरां हैं। इसके अलावा यहां पर कुथ फेमस फूड स्टॉल्स भी हैं। कनॉट प्लेस के रेस्तरां में डिनर करने जा रहे हैं तो पहले से सीट बुक कर लें।

4) कृष्णा नगर- ईस्ट दिल्ली का कृष्णा नगर चटोरों के लिए अच्छी जगह है। यहां पर कई फूड स्टॉल्स हैं जहां पर आप टेस्टी खाने का स्वाद चख सकते हैं। अगर आप चाट खाने के शौकीन हैं तो इस जगह पर खाने के स्टॉल्स एक्सप्लोर करें।

ये भी पढ़ें:फेमस है चांदनी चौक का श्री गौरी शंकर मंदिर,इस करवा चौथ पार्टनर संग कर आएं दर्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें