दिवाली सेलिब्रेशन के लिए जा रहे हैं अयोध्या तो इन ट्रैवल टिप्स का रखें ख्याल, यादगार बन जाएगा इस साल का त्योहार
- अयोध्या एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन गया है। देश विदेश से लोग इस जगह पर भव्य राम मंदिर के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। दिवाली पर अगर आप यहां जा रहे हैं तो इन ट्रैवलिंग टिप्स को ध्यान में रखें।
रोशनी के पर्व दिवाली से पूरा देश जगमगा रहा है। दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार है। इसे हर कोई जोरों शोरों से सेलिब्रेट करना पसंद करता है। इस त्योहार को लोग घर पर सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि, देवी पूजन के बाद लोग घूमने फिरने के लिए भी निकल जाते हैं। इस मौके पर ज्यादातर लोग अयोध्या जाने की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ट्रैवल टिप्स बता रहे हैं जो आपके खूब काम आ सकती हैं।
पहले से करें होटल बुकिंग
अयोध्या का दीपोत्सव देखने लायक होता है। यही वजह है कि इस त्योहार के समय यहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचते हैं। ऐसे में यहां के होटल हमेशा भरे रहते हैं। इसलिए अगर आप दिवाली पर अयोध्या जा रहे हैं, तो पहले ही ऑनलाइन होटल बुक कर लें। कोशिश करें कि राम मंदिर या रेलवे स्टेशन के आसपास होटल बुक करें।
पहले से करें टिकट
राम नगरी अयोध्या में देश विदेश से लोग आते हैं। ऐसे में टिकट बुकिंग पहले से कर लेना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि आप जाने-आने की टिकट बुकिंग करके ही जाएं। क्योंकि त्योहारों के समय भीड़-भाड़ काफी ज्यादा होती है। ऐसे में अगर ट्रैवल करने से पहले ही आपके पास ट्रिप का कंफर्म टिकट होगा तो आधी परेशानी दूर हो जाएगी।
खाने की कुछ चीजें और दवाई करें पैक
दिवाली पर अयोध्या में खूब भीड़ होती है। ऐसे में अगर आपको कही पर खाना खाना है तो आपको लंबी कतार में लगना पड़ सकते है। अगर आपके साथ छोटे बच्चे हैं तो अपने साथ खाने की कुछ इंस्टेंट चीजों को जरूर रखें। इसी के साथ कुछ दवाइयां भी रखें।
होटल के कमरे से ही देखें आतिशबाजी
दिवाली का त्योहार आतिशबाजी के बिना अधूरा है। अगर आप अयोध्या में हैं तो आप यहां कि आतिशबाजी को मिस नहीं कर सकते हैं। हालांकि, इसे देखने लोगों की खूब भीड़ आती है। ऐसे में आप हॉटल के कमरे से ही इसे देखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।