Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्रा5 things that make Ayodhya Diwali celebration special do you know

ये 5 बातें अयोध्या के दिवाली सेलिब्रेशन को बनाती हैं खास, क्या आप जानते हैं?

देशभर में दिवाली सेलिब्रेशन बहुत धूमधाम के साथ मनाई जाती है। लेकिन बात करें राम नगरी अयोध्या की तो यहां की दिवाली काफी खास होती है। आइए, जानते हैं यहां की दिवाली खास होने की वजह-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 03:30 PM
share Share

भारत में दिवाली धूम-धाम से मनाई जाती है। लेकिन कुछ जगहों की दिवाली देखने लायक है। जैसे अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में दिवाली सेलिब्रेशन काफी खास होता है। इस साल तो ये कार्यक्रम और भी ज्यादा भव्य होने वाला है क्योंकि इस साल की जनवरी में ही नया राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। यहां हम 5 बातें बता रहे हैं जो अयोध्या के दिवाली सेलिब्रेशन को खास बनाती हैं।

1) अयोध्या का दीपोत्सव होता है खास

अयोध्या का दीपोत्सव भारत में सबसे बड़े दिवाली सेलिब्रेशन में से एक है। 2024 में नए राम मंदिर के पूरा होने की वजह से इस साल ये उत्सव और भी खास है। रिपोर्ट्स हैं कि इस साल सरयू नदी के किनारे पर 20 लाख से ज्यादा दीये जलाए जाएंगे।

2) राम लीला कार्यक्रम

रामायण के प्रसंगों को दर्शाने वाला पारंपरिक नाटक भी अयोध्या की दिवाली सेलिब्रेशव का हिस्सा है। आमतौर पर ये दोपहर में शुरू होता है और शाम तक जारी रहता है। भगवान राम के वनवास से लेकर रावण पर उनकी जीत तक की यात्रा नाटक में दिखाई जाती है।

3) मनमोहक नजारा देख खुश होगा दिल

राम की पैड़ी जैसे नदी किनारों और घाटों को दीयों की कतारों से रोशन किया जाता है। ऐसे में यहां का मनमोहक नजारा देखने लायक है। अगर दिवाली पर आप यहां जा रहे हैं तो दीप-प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में भाग लें।

4) भव्य आतिशबाजी

दीपोत्सव की हर रात एक शानदार आतिशबाजी भी यहां पर की जाती है जो देखने लायक है। आतिशबाजी से आकाश में रोशनी होती है, जिससे उत्सव का माहौल और भी ज्यादा खास बन जाता है और यह अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। यह भव्य आतिशबाजी दीप-प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के बाद होती है।

5) भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम

दीपोत्सव के दौरान अयोध्या की अलग-अलग जगहों पर भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। इनमें भजन, शास्त्रीय डांस और रामायण का पाठ शामिल होता हैं। राम कथा पार्क और सरयू घाट पर इन कार्यक्रमों के लिए खास जगह होती है, जो पूरे दिन और रात भर चलते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत की इन जगहों से चांद दिखता है सुंदर, दिल की बात कहने के लिए पार्टनर संग जाए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें