Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राTrade Fair 2024 Know details related to ticket theme timing

Trade Fair 2024: दिल्ली वाले जरूर देख आएं प्रगति मैदान में लगा ये मेला, जानिए टिकट से लेकर टाइमिंग तक से जुड़ी डिटेल्स

  • दिल्ली में साल के सबसे बड़े मेले ट्रेड फेयर का आयोजन हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी इस मेले को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए ट्रेड फेयर से जुड़ी डिटेल्स।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल आयोजित होने वाला मेला 14 नवंबर से शुरू हो गया है। ये 27 नवंबर तक रहेगा। इस मेले में अलग-अलग संस्कृतियों और इनोवेशन का प्रदर्शन किया जाता है। यहां देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों से लोग प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको इस मेले का रुख करना चाहिए। यहां पर आप नए प्रोडक्ट्स, इनोवेशन, क्राफ्ट जैसी चीजों को देख सकते हैं। जानिए, टिकट से लेकर यहां की टाइमिंग तक सबकुछ।

क्या है ट्रेड फेयर टिकट की कीमतें-

बिजनेस दिन यानी 14-18 नवंबर तक

सामान्य टिकट: 500 रुपये

बच्चों के टिकट: 200 रुपये

वीकेंड पर टिकट का दाम

सामान्य टिकट: 150 रुपये

बच्चों के टिकट: 60 रुपये

पब्लिक डेज यानी 19 नवंबर से 27 नवंबर तक

सामान्य टिकट: 80 रुपये

बच्चों के टिकट: 40 रुपये

कहां लगा है ये मेला

ये मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में लगा हुआ है। अगर आप मेट्रो से यहां जा रहे हैं तो सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन इस मेले के सबसे पास है। मेले की एंट्री गेट नंबर 3 और 4 जो की भैरों मार्ग है और गेट 6 और 10 से हो रही है। गेट 6 और 10 मथुरा रोड पर है।

टाइमिंग और इस साल की थीम

प्रगति मैदान में लगा मेला रोजाना सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है। ऐसे में मेले को पूरी तरह से घूमने के लिए आपके पास खूब समय होगा। इस बार ट्रेड फेयर की थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल है। इस थीम के जरिए ट्रेड फेयर में स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देने और ग्लोबल ट्रेड को फैलाने पर पूरा जोर दिया गया है।

टिकट बुकिंग कैसे करें

मेले की टिकटें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आसानी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली के 55 मेट्रो स्टेशनों पर भी मेले के टिकट खरीदे जा सकते हैं। भारत मंडपम ऐप से भी आप टिकट खरीदे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में लें इन एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ, विंटर वेकेशन के लिए करें प्लान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें