Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राEnjoy these adventure activities in Rajasthan plan for a perfect winter vacation

राजस्थान में लें इन एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ, परफेक्ट विंटर वेकेशन के लिए करें प्लान

  • विंटर वेकेशन में अगर आप घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो राजस्थान का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां पर आप कुछ मजेदार एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 02:09 PM
share Share

राजस्थान एक खूबसूरत जगह है। यहां के अलग-अलग शहरों में पूरे साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। सर्दियों के समय ज्यादातर लोग यहां घूमने के लिए जाना चाहते हैं, क्योंकि इस दौरान यहां का मौसम अच्छा होता है। राजस्थान की खासियत है यहां की एडवेंचरस एक्टिविटीज। इस एक्टिविटीज का मजा लेने के लिए आप कपल्स, दोस्तों के ग्रुप और फैमिली के साथ ले सकते हैं।आइए, जानते हैं राजस्थान के अलग-अलग शहरों में आप किन एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।

जैसलमेर में सफारी

राजस्थान का सुनहरा शहर जैसलमेर में मनमोहक रेगिस्तानी सफारी एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इस सफारी में आप ऊंट की सवारी, लहरदार थार रेगिस्तान को पार करने और टीलों पर लुभावने सूर्यास्त देखने को मिलेगा। जैसलमेर में रेगिस्तानी सफारी का मजा करना राजस्थान में सबसे अच्छी चीजों में से एक है।

रणथंभौर में टाइगर सफारी

राजसी रॉयल बंगाल टाइगर को देखना चाहते हैं तो राजस्थान के रणथंभौर में जाएं। वाइल्ड लाइफ लवर्स को ये जगह पसंद आएगी। बच्चों के साथ भी आप इस जगह पर जा सकते हैं।

जयपुर की बलून राइड

राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में हॉट एयर बलून का मजा लें। अरावली रेंज में स्थापित यह रोमांचकारी सवारी शहर के शाही आकर्षण और प्राकृतिक सुंदरता का एक नजारा दिखाती है।

उदयपुर में बोटिंग

उदयपुर में पिछोला झील एक शांत बोटिंग एक्सपीरियंस के लिए बेस्ट है, खासकर सूर्यास्त के दौरान यहां के ऐतिहासिक महल और घाट को देखना वाकई अलग एक्सपीरियंस होगा।

भानगढ़ फोर्ट

ऐतिहासिक खंडहरों और भूत-प्रेत की कहानियों के लिए मशहूर भानगढ़ को देश की सबसे डरावनी जगह में से एक माना जाता है। इस किले में एंट्री के लिए चार और द्वार भी हैं: लाहौरी गेट, अजमेरी गेट, फूलबारी गेट और दिल्ली गेट। अगर आपको भूतिया जगहों को एक्सप्लोर करना अच्छा लगता है, तो यहां पर जरूर जाएं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली से 300 किमी दूर हैं घूमने की ये ठंडी जगह, दिल खुश कर देंगे सुंदर नजारे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें