Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राPlan to visit these 5 least polluted places of India you can breathe freely in the clean air here

प्रदूषण से बचने के लिए इन जगहों पर घूमने की करें प्लानिंग, यहां की साफ हवा में खुलकर ले सकते हैं सांस

  • भारत की कुछ जगहों का प्रदूषण 1000 के पार पहुंच चुका है। अगर आपके इलाके का एक्यूआई भी तेजी से बढ़ रहा है तो जहरीली हवा से बचने के लिए उन जगहों पर जाएं जहां साफ हवा में खुलकर सांस ले सकते हैं। देखिए-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on

भारत की कुछ जगहों पर प्रदूषण चिंता का कारण बन गया है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एक्यूआई लेवल 1000 के पार पहुंच चुका है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। यही वजह है कि लोगों को इससे बचे रहने की सलाह दी जा रही है। इस दौरान अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भारत की उन जगहों पर जाएं जहां पर प्रदूषण न के बराबर होता है। देखिए, भारत की उन जगहों के बारे में जहां आप साफ हवा में खुलकर सांस ले सकते हैं।

आइजोल

किसी शांत शहर की सैर करना चाहते हैं, तो आइजोल आपके लिए परफेक्ट है। खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों से घिरा ये शहर आपका का मन मोह सकता है। इस शहर की खूबसूरत वादियों को देखते हुए इसे 'लैंड ऑफ हाइलैंडर्स' भी कहा जाता है।

मैंगलोर

अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं तो मैंगलोर को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। इस शहर को कर्नाटक का एंट्री प्वॉइंट भी कहा जाता है। यहां शानदार बीच से लेकर प्राचीन मंदिर और चर्च देखने लायक हैं। यहां का बेहतरीन आर्किटेक्चर, सीपोर्ट जरूर देखें।

गंगटोक

गंगटोक सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर है, जो घूमने के लिहाज से बेहद ही आकर्षक, प्राकृतिक और बादलों से घिरी हुई जगह है। अगर आप में पॉल्यूशन फ्री शहर में सांस लेना चाहते है तो गंगटोक बेस्ट प्लेस है।

पुडुचेरी

पुडुच्चेरी प्राकृतिक सुंदरता से सभी को आकर्षित करती है। तमिलनाडु का पुडुचेरी पॉल्यूशन फ्री शहर है, जहां आप खुलकर सांस ले सकते हैं। इस शहर को भारत का यूरोप भी कहा जाता है। ये एक ऐसी जगह है जहां न केवल भारत से बल्कि विदेशों से लोग घूमने आते हैं।

कोल्लम

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से करीब 80 किमी दूर कोल्लम शहर एक खूबसूरत जगह है। कोल्लम में कई शांतिपूर्ण और देखने लायक जगह हैं। यहां पर आप आधुनिक जीवनशैली और प्राचीन इतिहास को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:प्रगति मैदान में लगा साल का सबसे बड़ा मेला, टिकट से लेकर टाइमिंग तक जानें सबकुछ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें