Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राPlan to travel these Top Places in India for Janmashtami Long Weekend

Janmashtami: जन्माष्टमी पर 3 दिन की छुट्टी में करें घूमने की प्लानिंग, इन जगहों पर देखने लायक होती है गोकुलाष्टमी की धूम

  • Places To Visit During Janmashtami: जन्माष्टमी की छुट्टी इस बार 26 अगस्त सोमवार को है। इस मौके पर तीन दिन की छुट्टी मिल रही है। ऐसे में आप परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग कर सकती हैं। देखिए, भारत की किन जगहों पर होती है गोकुलाष्टमी की धूम।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Aug 2024 05:05 AM
share Share

जन्माष्टमी एक खास दिन है। हिंदू धर्म का पालन कर रहे हर व्यक्ति के लिए ये दिन काफी खास होता है। इस दिन श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इस साल जन्माष्टमी की छुट्टी 26 तारीख, सोमवार को है। ऐसे में पूरे तीन दिन की छुट्टियां मिल रही हैं तो आप इस दौरान कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। भारत की अलग-अलग जगहों पर जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाई जाती है। ऐसे में गोकुलाष्टमी पर मिल रही छुट्टियों में आप किसी एक जगह को एक्प्लोर कर सकते हैं। जानिए, भारत की किन जगहों पर होता है मजेदार जन्माष्टमी सेलिब्रेशन।

1) मथुरा

स्वयं भगवान की प्रतिष्ठित जन्मभूमि मथुरा की जन्माष्टमी देखने लायक होती है। माना जाता है कि इसी जगह पर धुंधली और तूफानी रात में भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के गर्भ से जन्म लिया था। यही वजह है कि यहां पर जन्माष्टमी का जश्न देखने लायक होता है। इस दिन मंदिर के पुजारी और भक्त सुंदर झूले लगाते हैं और मंदिरों को चमकीले फूलों से सजाते हैं। इसके अलावा, सुबह की रस्म में रासलीला और दही और शहद का भोग लगाया जाता है।

2) वृंदावन

मथुरा से 15 किमी की दूरी पर वृन्दावन भारत की सबसे ज्यादा फेमस जगहों में से एक है। इस जगह पर भगवान कृष्ण बड़े हुए। यही वह जगह है जहां रहस्यमय जंगलों में श्री कृष्ण रास लीला करते थे। इस दिन आध्यात्मिक मधुर भजन बजाए जाते हैं और कलाकार पूरे शहर में घटनाओं को खूबसूरती से उजागर करते हैं। यहां की जन्माष्टमी देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

3) द्वारका

गुजरात के दिल में बसा द्वारका वास्तव में सुंदर चार धाम आनंद है। माना जाता है इस जगह पर भगवान कृष्ण का विशाल साम्राज्य माना हुआ करता था। स्वयं भगवान और भगवान बलराम की दर्दनाक मृत्यु के बाद ये पवित्र क्षेत्र समुद्र में डूब गया। अगर आप जन्माष्टमी पर ईश्वर की भक्ति में डूबना चाहते हैं, तो द्वारका जाएं।

4) मुंबई

मुंबई में जन्माष्टमी के दौरान मौज-मस्ती और नाइटलाइफ पार्टियां होती हैं। ब्लॉकबस्टर मशहूर हस्तियों के आगमन और दही हांडी प्रतियोगिता में शामिल होने से लेकर, हर कार्यक्रम यहां मजेदार होता है। यहां की जन्माष्टमी देखने लायक होती है।

ये भी पढ़े:ये हैं भारत के सबसे फेमस कृष्ण मंदिर, इनमें से एक में रहती है भक्तों की भीड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें