Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राPlaces to Visit In Mukteshwar beautiful hill station of Uttarakhand

बजट में रहकर निपट जाएगा मुक्‍तेश्‍वर ट्रिप, यहां के नजारे देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

  • उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक बेहद ही खूबसूरत जगह है जिसका नाम मुक्तेश्वर है। ये जगह दिल्ली से 343 किमी की ऊंचाई पर है। अगर आप बेहद खूबसूरत नजारे देखना चाहते हैं तो इस जगह पर जाएं। जानिए, यहां घूमने की बेस्ट प्लेस-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 11:33 AM
share Share

उत्तराखंड का एक छोटा सा पहाड़ी शहर मुक्तेश्वर में घूमने के लिए कई फेमस प्लेसिस हैं। ये जगह हिमालय के खूबसूरत नजारे के अलावा रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग और कई दूसरे साहसिक खेलों के लिए जानी जाती है। ये हिल स्टेशन 2171 मीटर की ऊंचाई पर है जो नैनीताल से 51, हल्द्वानी से 72 और दिल्ली से 343 किमी की ऊंचाई पर मौजूद है। अगर आपके पास घूमने का बजट कम है तो आप इस जगह पर जाएं। यहां देखिए मुक्तेश्वर में घूमने की बेस्ट प्लेस-

चौली की जाली

चौली की जाली मुक्तेश्वर मंदिर के पीछे मुक्तेश्वर के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है। प्रकृति प्रेमियों और रोमांच चाहने वालों के लिए ये जगह काफी अच्छी है। रॉक क्लाइंबिंग और रैपलिंग का एक्सपीरियंस लेने के लिए इस जगह को अच्छा माना जाता है।

भालू गाड़ झरना

भालू गाड़ झरना एक बेहतरीन जगह है। 60 फीट ऊंचा ये झरना आपको देखने जरूर जाना चाहिए। यहां किसी भी मौसम में जाया जा सकता है। खासकर सितंबर के महीने में यहां का नजारा देखने लायक होता है।

पियोरा

पियोरा उत्तराखंड के नैनीताल जिले की कोस्याकुटोली तहसील में है। यह जगह हिमालय के सुंदर नजारे देखने के लिए बेस्ट है। पूरा गांव और इसके आसपास का इलाका साल, चीड़, ओक, बुरुन, काफल और रोडोडेंड्रोन के पेड़ों से घिरा हुआ है।

मुक्तेश्वर मंदिर

यह 350 साल पुराना मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है और उत्तराखंड का एक फेमस पर्यटन स्थल है। भारत की अलग-अलग जगहों से लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। मंदिर से आपको हिमालय का सुंदर नजारा दिखाई देगा।

सीतला

सीतला मुक्तेश्वर के पास एक सुंदर हिल स्टेशन है। यहां से पंचाचूली, त्रिशूल और नंदा देवी के सुंदर नजारे दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़े:दिल्ली एयरपोर्ट से थोड़ी दूर हैं ये घूमने की जगह, वीकेंड पर बनाएं जाने का मन
ये भी पढ़े:सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट रहेंग ये वेकेशन स्पॉट, पहले से ही करें लें प्लान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें