दिल्ली एयरपोर्ट से थोड़ी दूर हैं ये घूमने की जगह, वीकेंड पर बनाएं जाने का मन
- Travel Places Near Delhi Airport: दिल्ली में अगर आप एयरपोर्ट के पास घूमने की जगह तलाश रहे हैं तो यहां देखिए बेस्ट प्लेस। वीकेंड पर आप यहां जाने का पलान कर सकते हैं।
घूमना-फिरना जिन लोगों को पसंद होता है तो वह किसी नई जगह को एक्सप्लोर करने के लिए कहीं भी चले जाते हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको एयरपोर्ट के पास घूमने की जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए। अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट पर हैं और 4-5 घंटे के लिए रुक रहे हैं तो भी इन जगहों को देखकर लौट सकते हैं। यहां देखिए दिल्ली एयरपोर्ट के पास घूमने की बेस्ट प्लेस-
1) इंडियन एयरफोर्ट म्यूजियम
इंडियन एयरफोर्ट म्यूजियम नई दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे के पास है, जिसमें देश की रक्षा में जरूरी भूमिका निभाने वाले विमानों का एक कलेक्शन है। यह दिल्ली हवाई अड्डे के आसपास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ये सुबह 10:00 बजे - शाम 5:00 बजे तक खुलता है। और मंगलवार को बंद रहता है।
2) कुतुब मीनार
कुतुब मीना पांच मंजिलों वाली 73 मीटर ऊंची मीनार है। इस टावर में 379 सीढ़ियां हैं। मीनार को इंडो-इस्लामिक वास्तुकला में डिजाइन किया गया है। यहां भारतीयों की एंट्री 40 रुपये है और विदेशियों के लिए 600 रुपये। इसके खुलने का समय सुबह 07:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है।
3) हॉज खास फोर्ट
यह दिल्ली हवाई अड्डे के पास समय बिताने के लिए एक शानदार जगह है। यहां चमचमाती झील, शाही पानी की टंकी, एक इस्लामी मदरसा आपको दिखाई देंगे। यहां पर लोग सूर्यास्त का सुंदर नजारा, हरा-भरा वातावरण का आनंद लेते हैं। ये सुबह 10:30 से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है।
4) नेशनल रेल म्यूजियम
नेशनल रेल म्यूजियम में भारतीय रेलवे के इतिहास को करीब से देख सकते हैं। यहां आप टॉय-ट्रेन की सवारी कर सकते हैं। नई दिल्ली आईजीआई हवाई अड्डे के पास ये सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इस समय सुबह10:00 से शाम 5:00 बजे है। ये म्यूजियम सोमवार को बंद रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।