दिल्ली से केवल 300 किमी दूर हैं घूमने की ये ठंडी जगह, सुंदर नजारों का मजा लेने के लिए बनाएं यहां जाने का प्लान
- दिल्ली से 300 किमी की दूरी पर कुछ ऐसी खूबसूरत ठंडी जगह हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड पर एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों के सुंदर नजारों का मजा लेने के लिए आप भी यहां जाने का प्लान बनाएं।
घूमने फिरने का प्लान जब अचानक बनता है, तो ऐसी जगहों को खोजा जाता है जहां पर जल्दी पहुंच सके। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने दोस्तों के साथ अक्सर घूमने जाते हैं तो आपको दिल्ली से 300 किमी की दूरी पर मौजूद इन ठंडी जगहों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। दिवाली के आसपास लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है, ऐसे में आप इन खूबसूरत ठंडी जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं। देखिए, दिल्ली से 300 किलो मीटर की दूरी पर मौजूद ठंडी जगह।
कसौली
शिमला और चंडीगढ़ के बीच शांत सी जगह पर कुछ समय बिताना चाहते हैं तो कसौली जाएं। यहां कई फलों के बगीचे हैं, जहां लोकल वाइन बनाई जाती है। यह जगह हरी-भरी हरियाली और रंग-बिरंगे फूलों से घिरी हुई है। कसौली ट्रैकिंग और नेचर की सैर करने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां पर आप टेस्टी तिब्बती खाने को चख सकते हैं।
कनाताल और धनोल्टी
धनोल्टी, कनाताल और तेहरी दिल्ली के पास घूमने की जगह हैं। ये जगह छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी है। सुंदर मंदिर और किले का नजारा देखने के लिए आप यहां पर जा सकते हैं। इसके अलावा कनाताल और धनोल्टी में आप सुंदर नजारे और कैम्पिंग का मजा ले सकते हैं।
चकराता
ये जगह भी दिल्ली के पास घूमने के लिए बेस्ट है। यहां पर आप शांति और मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारों को एंजॉय कर सकते हैं। इस छोटे से शहर में कुछ स्थानीय आकर्षण हैं जिनमें झरने, सूर्यास्त और बागवानी शामिल हैं। कैंपिंग, स्टारगेजिंग, ट्रैकिंग, वॉटरफॉल रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, तैराकी, रिवर क्रॉसिंग, ब्रिज स्लिथरिंग जैसी मजेदार एक्टिविटीज को करने के लिए ये जगह बेस्ट है।
रानीखेत
दिल्ली से करीब 377 किलोमीटर दूसर हिमालय की शांत घाटियों के बीच है बसा रानीखेत एक छोटा सा शहर है। यहां पर टाइगर फॉल्स, बुधेर गुफाएं, चिलमिरी नेक पीक, और ऐड्वेंचर एक्टिविटीज का मजा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।