Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राShri Gauri Shankar Temple of Chandni Chowk is very Famous Must visit with Your partner this Karwa Chauth

बहुत फेमस है चांदनी चौक का श्री गौरी शंकर मंदिर, इस करवा चौथ पार्टनर के साथ कर आएं दर्शन

  • दिल्ली के फेमस मंदिरों में से एक श्री गौरी शंकर मंदिर चांदनी चौक में है। इस करवाचौथ आप भी पार्टनर के साथ यहां के दर्शन कर आएं। जानिए,आखिर क्यों फेमस है ये मंदिर-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 03:46 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में खूब सारे प्राचीन मंदिर हैं। जहां लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं। प्राचीन मंदिरों की जब बात आती है तो दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर को जरूर याद किया जाता है। चांदनी चौक के इस मंदिर की खूब मान्यता है। आप करवाचौथ के दिन पार्टनर के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। यहां जाने से पहले जानिए आखिर क्यों फेमस है ये मंदिर-

मंदिर की कहानी है खास

मंदिर के निर्माण की कहानी काफी दिलचस्प है। मराठा सैनिक आपा गंगाधर शिव के बहुत बड़े भक्त थे। एक बार युद्ध में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने प्रतिज्ञा की कि अगर वे जीवित रहे तो गौरी-शंकर का एक सुन्दर मन्दिर बनवाएंगे। वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो गए और फिर अपने वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया।

त्योहारों पर खूबसूरती से सजता है मंदिर

मंदिर में कई हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं, लेकिन यह मंदिर मुख्य रूप से गौरी और शंकर के लिए जाना जाता है। वैसे तो यहां हर दिन लोग दर्शन के लिए आते हैं लेकिन श्री गौरी शंकर मंदिर दिवाली और महाशिवरात्री जैसे त्योहारों पर फूलों से सजाया जाता है। इस दौरान मंदिर अलग-अलग तरह की लाइटों से सजाया जाता है।

मंदिर तक कैसे पहुंचे

मंदिर तक आप सार्वजनिक बस, टैक्सी, कार, रिक्शा या मेट्रो द्वारा भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। मंदिर के सबसे पास मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक है, जो येलो लाइन पर पड़ता है। मेट्रो स्टेशन से आप पैदल चलकर आसानी से मंदिर तक जा सकता है।

मंदिर का समय

चांदनी चौक का श्री गौरी शंकर मंदिर सभी दिन खुला रहता है, हालांकि यहां आने के लिए सबसे अच्छा दिन सोमवार है क्योंकि इसे पौराणिक कथाओं में शिव का दिन माना जाता है। मंदिर सुबह 5 बजे से 10 बजे तक खुला रहता है। फिर शाम को करीब 5 बजे खुलता है और रात 10 बजे तक खुला रहता है।

ये भी पढ़ें:करवाचौथ सेलिब्रेशन में नहीं रहेगी कमी, दिन यादगार बनाने के लिए इन जगहों पर जाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें