Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर से जुड़े है कुछ रहस्य, हर कृष्ण भक्त को होने चाहिए पता
- जन्माष्टमी का त्योहार है ऐसे में बांके बिहारी मंदिर का जिक्र न हो ऐसा नहीं हो सकता। बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में है और ये सबसे फेमस कृष्ण मंदिरों में से एक है। आइए, जानते हैं इस मंदिर कुछ रहस्य-
कान्हा की लीलास्थली कहे जाने वाले वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। श्री कृष्ण के सबसे फेमस मंदिरों की बात जब भी होती है तो इसका नाम सबसे ऊपर आता है। बांके बिहारी मंदिर में बिहारी जी की भव्य मूर्ति स्थापित है। यहां पर सालभर भक्तों की भीड़ रहती है। जन्माष्टमी के मौके पर इस मंदिर को खूबसूरती से सजाया जाता है। इस खास मौके पर जानिए इस मंदिर से जुड़े कुछ रहस्य-
यूं प्रकट हुई थी बांके बिहारी की मूर्ती
बांके बिहारी मंदिर की मुर्ती राधा-कृष्ण का मिलाजुला स्वरुप हैं। ऐसा माना जाता है कि स्वामी हरिदास जी की सच्ची प्रार्थना से बांके बिहारी जी की मूर्ती प्रकट हुई थी। कथाएं हैं कि स्वामी हरिदास रोजाना भगवान कृष्ण की महिमा का गान करने के साथ-साथ भजन भी किया करते थे। ऐसे में जब संगीतकार ने प्रार्थना के बाद अपनी आंखें खोलीं, तो उन्होंने बांके बिहारी जी की मनमोहक देवी मूर्ति को पास में पाया।
आंखें खोलकर करने चाहिए दर्शन
भक्तों को बांके बिहारी जी के दर्शन करते समय अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए क्योंकि वह अपने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं और काफी देर तक उन्हें देखने के बाद भक्त परमानंद के आंसू बहाते हुए समाधि की स्थिति में चले जाते हैं।
सिर्फ जन्माष्टमी पर होती है मंगला आरती
जन्माष्टमी के दिन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती की जाती है। इसके अलावा बांके बिहारी के चरण दर्शन अक्षय तृतीया के दिन ही होते हैं।
हर दो मिनट के बाद लगता है पर्दा
बांके बिहारी मंदिर में हर दो मिनट के बाद मूर्ति के सामने एक पर्दा खींच दिया जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि अपने भक्तों के प्यार और स्नेह से प्रसन्न होकर बिहारी जी उनके पीछे-पीछे उनके घर चले जाते हैं। इसके अलावा पर्दा डालने की एक वजह बिहारी जी की नजर उतारना भी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि बिहारी जी को जो नजर भर के देख लेता है तो उन्हें नजर लग जाती है। ऐसे में पर्दा डाल कर उनकी नजर उतारी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।