कॉफी लवर्स नहीं मिस कर सकते भारत की इन 5 जगहों को देखना, खूबसूरत बगिया देख लौटने का नहीं करेगा मन
- अगर कॉफी पीने का शौक है तो आपको भारत की कुछ जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। कहते हैं ये जगह कॉफी लवर्स को जरूर पसंद आती हैं। जानिए कौन-सी जगह हैं-
आपको चाहें कॉफी पसंद हो या ना पसंद हो लेकिन एक बात पर आप भी हामी भर सकते हैं की कॉफी से आने वाली खुशबू आपनी नींद खोल सकती है। फिल्टर कॉफी और इंस्टेंट कॉफी दोनों बनाने के लिए कॉफी बीन्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपने देखा है कि ये बीन्स तैयार कैसे होती हैं? भारत के अलग-अलग हिस्सों में कॉफी बागान हैं। जहां पर एक कॉफी लवर को जरूर जाना चाहिए। आज यानी 1 अक्टूबर को इंटरनेशनल कॉफी डे के दिन जानिए कॉफी लवर्स के लिए भारत की बेस्ट जगह।
1) मुन्नार
मुन्नार केरल में एक खूबसूरत जगह है। यहां आपको चाय और कॉफी दोनों के बागान देखने को मिलेंगे। यहां आप कॉफी की अलग-अलग किस्म देख सकते हैं। इस जगह पर कई सरकारी दुकाने और कारखाने हैं जहां से आप इन बीन्स को खरीद सकते हैं। कई एकड़ में फैले कॉफी बागानों को देखने, कॉफी के अलग-अलग किस्म का स्वाद चखने और हरे पेड़ों की हरियाली के बीच एक समय बिताया जा सकता है। इस जगह पर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी का है।
2) कुर्ग
कर्नाटक के कूर्ग में देश भर से लोग बेहतरीन कॉफी बीन्स देखने और खरीदने के लिए आते हैं। रोजाना कॉफी पीने वालों से लेकर कैफे मालिकों तक, कॉफी बीन की खरीदारी यहां पर जोरों से होती है। जब भी आप कूर्ग आएं तो यहां पर कॉफी बागानों को पूरी तरह से घूमें, अच्छी फोटो क्लिक कराएं और कॉफी के स्वाद का मजा लें। वैसे भारत में कई कॉफी बागान हैं, लेकिन अधिकांश अच्छे कूर्ग में हैं।
3) अराकू वैली
आंध्र प्रदेश में अच्छी अरेबिका कॉफी बीन्स चाहिए तो अराकू वैली जाएं। ये जगह एक सुंदर हनीमून डेस्टिनेशन है। यहां पर लोग आमतौर पर स्थानीय कपड़े पहनते हैं और कॉफी बागानों में फोटो क्लिक करवाते हैं। वैसे तो ये काफी गर्म जगह है लेकिन सितंबर से फरवरी के महीने में यहां का मौसम अच्छा रहता है।
4) चिकमंगलूर
चिकमंगलूर में सबसे बड़े कॉफी बागान मिलेंगे। इस हिल स्टेशन पर देखने के लिए बहुत सारी शानदार जगह हैं। कॉर्पोरेट हलचल से दूर इस जगह को 'कर्नाटक की कॉफी भूमि' भी कहा जाता है। यहां पर स्थानीय लोग सुबह-सुबह कॉफी बीन्स की कटाई के काम में लग जाते हैं। ये जगह उन लोगों के लिए सबसे अच्छी है जो ऊंचे पहाड़ों के नजारों के साथ ठंडे मौसम का मजा लेना चाहते हैं।
5) वायनाड
वायनाड में कॉफी के बागानों से आने वाली खुशबू आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी। हरे-भरे नजारे, घाटियों और सुंदर नजारों के लिए ये जगह फेमस है। आपको स्थानीय लोगों की तरह देशी कपड़ों को पहनकर कॉफी घाटियों में फोटो खींच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।