Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़International Coffee Day 2024 Best Shayari Messages quotes in Hindi For Coffee Lovers

Coffee Day 2024: चाय और कॉफी में फर्क…कॉफी पीने के शौकीन दोस्तों को भेजें ये शायरियां

  • 1 अक्टूबर को इंटरनेशनल कॉफी डे है। इस खास मौके पर आप उन दोस्तों को खास शायरी मैसेज भेज सकते हैं, जिन्हें कॉफी काफी बहुत ज्यादा पसंद है। देखिए, बेस्ट शायरियां-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 05:51 AM
share Share

भारतीय लोग चाय-कॉफी के दीवाने। भारत के अलग-अलग शहरों में अधिकतर लोगों के सुबह की शुरुआत इन दोनों ही गर्म ड्रिंक में से किसी एक के साथ होती है। कुछ लोग चाय के तो कुछ कॉफी के दीवाने होते हैं। आज यानी 1 अक्टूबर को कॉफी लवर्स का खास दिन है। दरअसल आज इंटरनेशनल कॉफी डे है। इस मौके पर आप अपने दोस्तों को कुछ खास मैसेज भेज सकते हैं। यहां अपने कॉफी लवर दोस्तों के लिए देखिए बेस्ट शायरी मैसेज जिन्हें पढ़ने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान तो आ ही जाएगी। 

कॉफी लवर्स के लिए बेस्ट शायरी मैसेज (Best Shayari Message For Coffee Lovers)

ढलती शाम संग-ए-जिंदगी

बस थोड़ा-सा मुस्कुरा लूं,

एक प्याली कॉफी के लिए

कुछ फुरसत के लम्हें चुरा लूं।

 

आज बहुत दिनों बाद

दिल के होने का एहसास हो गया,

किसी के साथ बारिश में कॉफी पी

और मुझे फिर से प्यार हो गया।

 

काम की थकान के बाद

इक इतवार चाहिए,

एक कप कॉफी और

तुम्हारा प्यार चाहिए।

 

यूं मिलने ना आओ

तो ना ही सही,

पर कभी तो आ जाओ

कॉफी पीने के बहाने ही सही।

 

जो इंसान सच्चा है

उसी के लिए माफ़ी है,

नींद उड़ाने के लिए

कॉफी ही काफी है।

 

कॉफी लवर्स के लिए 2 लाइन वाली शायरियां (2 Line Shayari For Coffee Lovers)

रातभर तेरी यादों के दर्द में जीता हूं,

सुबह तेरी याद में कॉफी पीता हूं।

 

चाय पीने वालों तुम्हारी खता ही नहीं,

कॉफी चीज क्या है तुम्हें पता ही नहीं।

 

जब तुम्हारे साथ कॉफी पिए,

हर घूट में हजारों जन्म जिए।

 

चाय और कॉफी में फर्क कितना है,

दोस्ती और इश्क में फर्क जितना है।

 

काली चाय पीने वाले हमें कॉफी पिलाते है,

जिन्हें इश्क़ का 'इ' नहीं पता वो हमे इश्क सिखाते हैं।

 

कॉफी पीने की बात मत करो यार,

हमें याद आ जाता है पहला-पहला प्यार।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें