बाली घूमने का बना रहे हैं मन? परफेक्ट ट्रिप के लिए इस तरह करें प्लानिंग
- हनीमून पर जाने वाले लोगों के लिए बाली पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक है। अगर आप भी इस जगह पर जाने का मन बना रहे हैं तो देखिए कैसे परफेक्ट ट्रिप प्लान करें।
इंडोनेशिया के सबसे शानदार और सांस्कृतिक शहरों में से एक बाली हनीमून कपल्स के बीच काफी ज्यादा फेमस है। हनीमून या फिर बैचलर पार्टी के लिए बाली हमेशा लोगों की चॉइस में सबसे ऊपर रहता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस जगह पर जाने का मन बना रहे हैं तो यहां देखिए परफेक्ट ट्रिप प्लान करने का तरीका।
बाली घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?
बाली में घूमने के लिए काफी जगह हैं। लेकिन अगर पूछा जाए कि कम से कम कितने दिन चाहिए, तो जवाब होगा, चार दिन। लेकिन अगरा आप यहां एक हफ्ते के लिए जाते हैं तो ज्यादा जगहों को एक्सप्लोर कर पाएंगे। हालांकि, ये पूरी तरह से आपके बजट पर निर्भर करता है।
4 दिन के लिए जाएं बाली तो इस तरह करें प्लानिंग
पहले दिन- उबुद पहुंचें और फिर अपने होटल में चेक इन करने के बाद आराम करें। शाम के समय उबुद को एक्सप्लोर करें। इस दिन आप यहां के मार्केट भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दूसरे दिन- बाली के बीच एक्सप्लोर करें और वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लें। पार्टनर के साथ जा रहे हैं तो इस दिन डिनर डेट प्लान करें।
तीसरे दिन- सफारी और वॉटर पार्क का मजा लें। इस दिन आप यहां के कुछ मंदिरों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
चौथे दिन-वापसी की तैयारी करें।
7 दिन के लिए जाएं बाली तो इस तरह करें प्लानिंग
पहले दिन- उबुद पहुंचें और फिर अपने होटल में चेक इन करने के बाद आराम करें।
दूसरे दिन- तेगालालंग में चावल की छतें देखें और उबुद के आसपास जगहों को देखें।
तीसरे दिन- बत्तूर में सूर्यास्त देखने के लिए जाएं।
चौथे दिन- बाली के पूर्वी मंदिर बेसाकिह, लेम्पुयांग और तीर्थ गंगा के दर्शन करने जाएं।
पांचवे दिन- उलुन दानु बेरातन मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएं।
छठे दिन- तमन अयुन मंदिर, तनाह लोट और कैंगगु जाएं।
सातवे दिन- जिम्बारन और उलुवातु भी देखने के लिए जाएं। और वापसी की तैयारी करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।