Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राHow to Plan Perfect Bali Trip Best Bali itinerary for 4 and 7 Days

बाली घूमने का बना रहे हैं मन? परफेक्ट ट्रिप के लिए इस तरह करें प्लानिंग

  • हनीमून पर जाने वाले लोगों के लिए बाली पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक है। अगर आप भी इस जगह पर जाने का मन बना रहे हैं तो देखिए कैसे परफेक्ट ट्रिप प्लान करें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 01:49 PM
share Share

इंडोनेशिया के सबसे शानदार और सांस्कृतिक शहरों में से एक बाली हनीमून कपल्स के बीच काफी ज्यादा फेमस है। हनीमून या फिर बैचलर पार्टी के लिए बाली हमेशा लोगों की चॉइस में सबसे ऊपर रहता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस जगह पर जाने का मन बना रहे हैं तो यहां देखिए परफेक्ट ट्रिप प्लान करने का तरीका।

बाली घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?

बाली में घूमने के लिए काफी जगह हैं। लेकिन अगर पूछा जाए कि कम से कम कितने दिन चाहिए, तो जवाब होगा, चार दिन। लेकिन अगरा आप यहां एक हफ्ते के लिए जाते हैं तो ज्यादा जगहों को एक्सप्लोर कर पाएंगे। हालांकि, ये पूरी तरह से आपके बजट पर निर्भर करता है।

4 दिन के लिए जाएं बाली तो इस तरह करें प्लानिंग

पहले दिन- उबुद पहुंचें और फिर अपने होटल में चेक इन करने के बाद आराम करें। शाम के समय उबुद को एक्सप्लोर करें। इस दिन आप यहां के मार्केट भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दूसरे दिन- बाली के बीच एक्सप्लोर करें और वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लें। पार्टनर के साथ जा रहे हैं तो इस दिन डिनर डेट प्लान करें।

तीसरे दिन- सफारी और वॉटर पार्क का मजा लें। इस दिन आप यहां के कुछ मंदिरों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

चौथे दिन-वापसी की तैयारी करें।

7 दिन के लिए जाएं बाली तो इस तरह करें प्लानिंग

पहले दिन- उबुद पहुंचें और फिर अपने होटल में चेक इन करने के बाद आराम करें।

दूसरे दिन- तेगालालंग में चावल की छतें देखें और उबुद के आसपास जगहों को देखें।

तीसरे दिन- बत्तूर में सूर्यास्त देखने के लिए जाएं।

चौथे दिन- बाली के पूर्वी मंदिर बेसाकिह, लेम्पुयांग और तीर्थ गंगा के दर्शन करने जाएं।

पांचवे दिन- उलुन दानु बेरातन मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएं।

छठे दिन- तमन अयुन मंदिर, तनाह लोट और कैंगगु जाएं।

सातवे दिन- जिम्बारन और उलुवातु भी देखने के लिए जाएं। और वापसी की तैयारी करें।

ये भी पढ़ें:दिल्ली से 300 किमी दूर हैं घूमने की ये ठंडी जगह, दिल खुश कर देंगे सुंदर नजारे
ये भी पढ़ें:दिल्ली के पास घूमने की जगह जहां एक दिन में घूमकर लौट सकते हैं,छुट्टी के दिन जाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें