दिल्ली से 10 घंटे की दूरी पर ये जगह होली सेलिब्रेशन के लिए हैं अच्छी, डबल हो जाएगा त्योहार का मजा
- साल का पहला सबसे बड़ा त्योहार होली इस साल 14 मार्च को मनाई जाएगी। इस खास मौके पर लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है, तो आप अपनों के साथ घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां बता रहे हैं दिल्ली से 10 घंटे की दूरी पर होली सेलिब्रेशन की जगह।

14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। इस त्योहार के लिए जगह-जगह तैयारियां भी शुरू हो गई है। होली साल का पहला सबसे बड़ा त्योहार है और इस फेस्टिवल के लिए बच्चे से लेकर बड़े तक एक्साइटेड रहते हैं। इस साल होली पर लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है। ऐसे में आप घूमने-फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां हम दिल्ली से 10 घंटे की दूरी पर घूमने की जगह बता रही हैं जो होली सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं। देखिए, होली सेलिब्रेशन की घूमने की जगह-
पुष्कर
पुष्कर होली सेलिब्रेशन भी काफी खास होता है। दिल्ली से 400 किलोमीटर की दूर पर ये जगह लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी के लिए ये एक बेहतरीन प्लेस है। ये जगह दुनिया के एकमात्र ब्रह्मा मंदिर के लिए जाना जाता है। अलग-अलग रंगों के साथ होली खेलने के लिए यहां जा सकते हैं।
मथुरा
होली के समय मथुरा की गलियां रंगों से सराबोर हो जाती हैं। इस जगह को भगवान कृष्ण की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है। यह शहर भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है और होली के लिए सबसे अच्छी है।
मंडावा
होली पर मिलने वाले लॉन्ग वीकेंड के दौरान, आप इस शाही शहर में जा सकते हैं। मंडावा में लोग एक-दूसरे को सिर्फ सूखा गुलाल लगाते हैं। यहां पर होली में पानी और पक्के रंग का इस्तेमाल नहीं होता, बल्कि लोग एक-दूसरे को सूखा गुलाल लगाकर होली खेलते हैं। इसी के साथ होली पर इस शहर में ढ़ोल और ताशा बजाने की भी अनूठी परम्परा है।
वाराणसी
अगर आप होली के वीकेंड पर वाराणसी घूमने की सोच रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि मथुरा, वृंदावन और द्वारका के बाद, वाराणसी की होली दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चित है। गंगा के किनारे सैकड़ों घाटों पर होली खेली जाती है और यह नजारा देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।
उदयपुर
शानदार झीलों के आसपास बसा और चारों तरफ अरावली पहाड़ियों से घिरा उदयपुर अपनी नीली झीलों, शानदार महलों, संस्कृति और लजीज खाने के लिए जाना जाता है। इस जगह का होली सेलिब्रेशन भी काफी खास होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।