Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राFriendship Day 2024 4 best places near Delhi you Must visit with friends

Friendship Day: घुमक्कड़ों का अड्डा है दिल्ली के पास ये 4 जगह, दोस्तों के साथ जाकर फ्रेंडशिप डे को बनाएं यादगार

  • Places Near Delhi For Friendship Day: अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ इन 4 में से किसी एक जगह पर जा सकते हैं। देखिए, दिल्ली के पास दोस्तों संग घूमने लायक जगह-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 12:21 PM
share Share

दोस्तों के साथ घूमने फिरने का अलग ही मजा होता है। हालांकि, बढ़ती उम्र के साथ दोस्तों के साथ मिलना जुलना काफी कम हो जाता है। अगर आप भी लंबे समय से अपने दोस्तों से नहीं मिले हैं तो आने वाले फ्रेंडशिप डे पर उनके साथ घूमने का प्लान बनाएं। सावन के दिनों में सुकून के पल बिताने के लिए प्रकृति के बीच वक्त गुजारना पसंद करते हैं। दोस्तों के साथ अगर आप यादगार पलों को बिताना चाहते हैं तो दिल्ली के पास की इन 4 में से किसी एक जगह पर जाएं। दिल्ली के पास इन जगहों पर आप एक दिन में घूमकर वापिस लौट सकते है।

नीमराना- दिल्ली-जयपुर रास्ते में हरियाली के बीच इतिहास का एक भव्य प्रतीक नीमराना किला पैलेस भी दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट है। दिल्ली के सबसे पास नीमराना न केवल अपने इतिहास के लिए, बल्कि यह जगह रोमांटिक मौज-मस्ती, पारिवारिक छुट्टियों और वीकेंड की छुट्टियों के लिए भी फेमस है। नीमराना किला पैलेस, नीमराना बावड़ी, और जिप-लाइनिंग का मजा जरूर लें।

आगरा- भारतीयों और विदेशियों को समान रूप से आकर्षित करने वाला ताजमहल भी दोस्तों के साथ देखने के लिए जा सकते हैं। मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा बनवाया गया यह स्मारक दुनिया के अजूबों में गिना जाता है। दिल्ली के पास सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है आगरा। यहां जाकर ताज महल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, और एतमादुद्दौला का मकबरा जरूर देखें।

दौसा- दौसा शहर दिल्ली के पास अनोखे पर्यटन स्थलों में से एक है, जो अपने बावड़ियों, किलों के लिए जाना जाता है। यहां पर ऊंट की सवारी, सफारी, किला माधोगढ़, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, हर्षत माता मंदिर और चांद बावड़ी देखने जाएं।

नाहन- अपने शांत वातावरण के लिए फेमस ये हिल स्टेशन उन कुछ जगहों में से एक है जहां पर कम भीड़ है। प्राकृतिक रूप से आकर्षक झीलों, सुंदर चोटियों के फेमस ये जगह दोस्तों के साथ एक्सप्लोर की जा सकता है। हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी झील रेणुका झील, रानी ताल गार्डन और सुकेती फॉसिल पार्क की अपनी ट्रिप के दौरान जरूर देखें।

ये भी पढ़े:पार्टनर के साथ बन रहा है घूमने का प्लान, तो इन कम भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाएं
ये भी पढ़े:जुलाई-अगस्त में घूमने का बन रहा है प्लान, तो जानिए किन जगहों पर होगा फुल एंजॉय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें