मां लक्ष्मी के इन फेमस मंदिरों की महिमा है अपरम्पार, दिवाली के मौके पर कर आएं दर्शन
- दिवाली के खास मौके पर हम आपको मां लक्ष्मी के कुछ फेमस मंदिरों के बारे में बता रहे हैं। जहां आप दिवाली के मौके पर दर्शन के लिए जा सकते हैं।
दिवाली पर मां लक्ष्मी की खास पूजा की जाती है। कहते हैं कि इस दिन माता उल्लू पर सवार होकर अपने भक्तों के घर जाती हैं। ऐसे में भक्त भी अपने घरों को खूबसूरती से सजाते हैं और देवी की अराधना करते हैं। मंदिरों में भी खास पूजा की जाती है। यहां पर हम मां लक्ष्मी के कुछ फेमस मंदिरों के बारे में बता रहे हैं। जिनका काफी महत्व है।
1) लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली
लक्ष्मी नारायण मंदिर को बिरला मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह दिल्ली का काफी पुराना मंदिर है। जो भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है। हरे-भरे बगीचों से घिरा यह मंदिर काफी शांत है। दिवाली से पहले या फिर उसके आसपास इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाएं।
2) श्री महालक्ष्मी मंदिर, कर्नाटक
कर्नाटक के उडुपी में स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर पुराने हिंदू मंदिर में से एक है, जो धन और समृद्धि की देवी महालक्ष्मी को समर्पित है। कहते हैं कि 14वीं शताब्दी में संत माधवाचार्य द्वारा स्थापित यह मंदिर भक्तों के लिए एक खास तीर्थ स्थल है। दिवाली और धनतेरस के पावन मौके पर इस मंदिर में खूबसूरत सजावट और भीड़भाड़ देखने को मिलती है।
3) अष्टलक्ष्मी मंदिर, चेन्नई
चेन्नई में अष्टलक्ष्मी मंदिर देवी लक्ष्मी को समर्पित है, जो धन, समृद्धि और कल्याण के अवतार के रूप में प्रतिष्ठित हैं। मंदिर में मां लक्ष्मी के 8 रूप हैं। पारंपरिक वास्तुकला में निर्मित इस मंदिर में जटिल नक्काशीदार मूर्तियां और खूबसूरत फोटो हैं। देवी लक्ष्मी में खास श्रद्धा रखती हैं तो इस मंदिर में एक बार जरूर जाए। ये मंदिर समुद्र तट पर है, ऐसे में इसकी खूबसूरती देखने लायक है।
4) गज लक्ष्मी माता मंदिर, उज्जैन
गज लक्ष्मी माता का मंदिर नई पेठ मध्य सर्राफा बाजार में है। कहते हैं कि इनकी पूजा माता कुंती ने भी की थी यह देवी राजा विक्रमादित्य की आराध्या थीं। शुक्रवार के दिन यहां मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। इसके अलावा दिवाली के अगले दिन सुहाग पडवा का आयोजन भी यहां पर होता है। इस मंदिर में मां लक्ष्मी हाथी पर सवार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।