Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राExplore These places around Delhi in the coming weekend

आने वाले वीकेंड पर दिल्ली के आस पास की जगहों को करें एक्सप्लोर, देखिए घूमने की अच्छी जगह

  • वीकेंड पर दोस्तों संग किसी अच्छी जगह पर घूमने का मन है तो आप कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां दिल्ली और दिल्ली के आसपास की जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
आने वाले वीकेंड पर दिल्ली के आस पास की जगहों को करें एक्सप्लोर, देखिए घूमने की अच्छी जगह

हफ्ते के खत्म होने से पहले ही ज्यादातर लोग घूमने फिरने की प्लानिंग करने लगते हैं। वहीं हर बार एक ही जगह पर घूमते-घूमते मन भर जाता है, ऐसे में सभी कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और यहां से बहुत ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां से आप आसानी से पहुंच सकते हैं और एक दिन में लौट भी सकते हैं। ऐसे में अगर आपको सिर्फ एक दिन की ही छुट्टी मिलती है तो भी आप इन जगहों पर जा सकते हैं।

सूरजकुंड मेला

दोस्तों के साथ मेले को घूमने का अलग ही मजा है। सूरजकुंड मेला दिल्ली-फरीदाबादब बॉर्डर पर आयोजित किया जाता है। ये इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला है जहां पर देश-विदेश से लोग आते है। यहां से आप बहुत सी जरूरत की चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं और अलग-अलग जगहों के खाने का स्वाद चख सकते हैं। इसके अलावा झूले के बिना मेला अधूरा होता है, ऐसे में यहां पर आप कुछ झूलों का भी मजा ले सकते हैं।

मथुरा

वीकेंड पर दोस्तों के साथ आप मथुरा भी जा सकते हैं। इन दिनों वृंदावन, बरसाना में होली की धूम देखने को मिल सकती है। होली सेलिब्रेशन के लिए ये अच्छी जगह है। दोस्तों के साथ आप वृंदावन के कुछ सुंदर मंदिरों के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।

ताज महोत्सव

आगरा में लगने वाला ताजमहोत्सव भी काफी फेमस है। ताज महोत्सव उत्तर प्रदेश के स्थानीय कलाकारों और कारीगरों की प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। ऐसे में दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये जगह अच्छी है। यहां पर आप संगीत और डांस का भी मजा ले सकते हैं और रात की चांदनी में ताज महल की सुंदरता को भी देख सकते हैं। अगर दिल्ली में रहते हैं तो एक दिन में आगरा आना जाना आसानी से कर सकते हैं। बस सुबह के समय जल्दी निकलना होगा।

नीमराना किला

नीमराना किला घूमने के लिए ये सबसे अच्छा मौसम है। आप अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ इस जगह पर जाएं। ये एक बेहद खूबसूरत किला है जहां पर आप कुछ मजेदार एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इन चीजों की वजह से फेमस है सूरजकुंड मेला, घूमने जाएं तो जरूर देख आएं
ये भी पढ़ें:इस तारीख से शुरू हो रहा है ताज महोत्सव, टाइमिंग से टिकट की कीमत तक जानें सब कुछ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें