Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राThings You Must explore at International Surajkund Mela 2025

इन चीजों की वजह से फेमस है सूरजकुंड मेला, घूमने जाएं तो जरूर देख आएं

  • देश का सबसे बड़ा मेला सूरजकुंड मेला लग चुका है और अगर आप यहां घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए ये जगह किन चीजों के लिए फेमस है।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
इन चीजों की वजह से फेमस है सूरजकुंड मेला, घूमने जाएं तो जरूर देख आएं

भारत की सबसे बड़ा क्राफ्ट मेला सूरजकुंड मेले का आयोजन हर साल फरवरी महीने में किया जाता है। साल 2025 में भी ये मेला लग चुका है और ज्यादातर लोग इस मेले को देखने के लिए जाते हैं। ये मेला हरियाणा जिले के फरीदाबाद में लगाया जाता है जहां देश के अलग-अलग कोनों से शिल्पकार, कलाकर और हथकरघा बुनकर मेले में स्टॉल लगाते हैं। ये मेला खूब बड़ा है और ज्यादातर लोग इसे पूरा भी नहीं घूम पाते हैं। ऐसे में यहां हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए मेला फेमस है और इन चीजों को आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले में देखने लायक चीजें

हस्तशिल्प और हथकरघा

सूरजकुंड मेला भारत और दूसरे देशों के हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है, जिसमें मिट्टी के बर्तन, कपड़ा, कालीन और लकड़ी का काम वाली चीजें मिलती हैं। इसके अलावा मेले में हथकरघा से जुड़ा सामान जैसे दरी मैट, कुशन, हैंड टॉवल, एप्रन, लकड़ी और लोहे के स्टूल और चेयर जैसी चीजें शामिल है। आप इन सभी चीजों की शॉपिंग मेले से कर सकते हैं। वहीं मेले में विदेशी लोग भी पहुंचते हैं, ऐसे में सूरजकुंड मेले में तुर्की के हस्तशिल्प अपनी लैंप लाइट लेकर पहुंचे हैं।

सांस्कृतिक प्रोग्राम और एग्जीबिशन

मेला भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करता है। यहां पर आपको महाराष्ट्र का लावणी, राजस्थान का कालबेलिया, पंजाब का भांगड़ा, केरल का कथकली, ओडिशा का दलखाई, झूमर व रणपा, मध्य प्रदेश का निमाड़ और मटकी लोक नृत्य, जम्मू-कश्मीर का रौफ और दुमहल लोक नृत्य, मणिपुर का जगोई, चोलोम, थांग-ता और रास लीला जैसे नृत्य देखने को मिलेंगा। इसके अलावा लोकगीत भी आपको यहां सुनाई दे जाएगा।

अलग-अलग जगह का खाना

मेले में आपको अलग-अलग तरह का खाना मिलेगा। यहां पर आप पोहा, दाल बाफला, सीक कबाब, भुट्टे का कीस, भोपाल गोश्त कोरमा, पलक पुरी, चक्की की शाक, मालपुआ, जलेबी, मावा बाटी जैसी तमाम लजीज चीजों का स्वाद चख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:फरवरी में इस दिन से शुरू होगा सूरजकुंड मेला, जानिए टिकट से टाइमिंग तक फुल डिटेल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें