Amrit Udyan: खुल गया राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानिए कैसे जाएं और टाइमिंग
- Amrit Udyan Timing: राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित अमृत उद्यान एक बार फिर लोगों के लिए खुल गया है। यहां स्टोन एबेकस, साउंड पाइप और म्यूजिक वाल जैसी आकर्षण की जगहें हैं। यहां जाने से पहले जानिए पूरी डिटेल्स-
अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। ये जगह राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित है। अमृत उद्यान साल में दो बार खुलता है। ऐसे में मॉनसून सीजन के लिए ये खुल चुका है। राष्ट्रपति भवन के अनुसार, अमृत उद्यान 16 अगस्त से 15 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। यहां जाने से पहले जानिए इस जगह से जुड़ी डिटेल्स-
जाने से पहले करें बुकिंग
अमृत उद्यान जाने से पहले आप बुकिंग कर सकते हैं। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच 6 घंटे के स्लॉट में टिकट अलॉट किए जाएंगे। आप राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। यहां की बुकिंग निःशुल्क है। अगर आप ऑनलाइन बुक नहीं कर रहे हैं तो राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 के बाहर वॉक-इन पर्यटकों के लिए रखे गए सेल्फ सर्विस कियोस्क के जरिए बुकिंग कर सकते हैं।
बेहद खूबसूरत है अमृत उद्यान
राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित अमृत उद्यान में स्टोन एबेकस, साउंड पाइप और म्यूजिक वाल मुख्य आकर्षणों में से हैं, जिनका आप लुत्फ उठा सकते हैं। यहां जाने वाले लोगों को तुलसी के बीज से बने ‘बीज पत्र’ भी दिए जाएंगे, जो एक अनोखा और पर्यावरण अनुकूल स्मृति चिन्ह है।
ध्यान में रखें ये बातें
- अमृत उद्यान जा रहे हैं तो अपने फोन पर सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी और अपना डिजिटल विजिटर पास रखें।
- फोन की अनुमति है, लेकिन फोटो और वीडियो दोनों मना है।
- पान, सिगरेट, तंबाकू और खाने का सामान ले जाने की अनुमति नहीं है।
- पर्यटक पानी, बच्चे की दूध की बोतलें, पर्स, छाते और हैंडबैग ला सकते हैं।
- अंदर एक फूड कोर्ट है।
अमृत उद्यान कैसे जाएं और टाइमिंग
अमृत उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। यहां जाने के लिए एंट्री शाम 5.15 बजे बंद हो जाती है। इसके अलावा सोमवार के दिन ये बंद रहता है। इस के सबसे पास मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है, जो पीली और बैंगनी लाइनों से कनेक्टेड है। मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा मिल जाएगी, ये एक मुफ्त शटल बस सेवा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।