Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राvisit these 5 places with your Brother And sister To celebrate Raksha bandhan 2024

Raksha bandhan 2024: रक्षाबंधन सेलिब्रेट करने के लिए बहन के साथ इन 5 जगहों की कर आएं सैर

  • Raksha Bandhan Celebration: इस साल के रक्षाबंधन को खास बनाना है तो आप बहन के साथ इन 5 जगहों की सैर पर जा सकते हैं। देखिए, रक्षाबंधन सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट प्लेस-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Aug 2024 07:23 AM
share Share

भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। यह सबसे प्रमुख हिंदू त्योहारों में से एक है, जिसमें बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और उनकी लंबी आयू की कामना करती हैं। इस दिन को अगर आप खास बनाना चाहते हैं तो अपनी बहन को इन 5 जगहों पर घूमाने के लिए लेकर जा सकते हैं। यहां देखिए बहन के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह-

मथुरा-वृंदावन

भाई अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन की छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो वह मथुरा वृंदावन जा सकते हैं। ये जगह रक्षाबंधन सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट है। मथुरा में घूमने के लिए कृष्ण जन्मभूमि, बांके बिहारी का मंदिर, गोवर्धन पर्वत, द्वारिकाधीश मंदिर समेत कई प्राचीन कृष्ण राधा मंदिर हैं।

ऋषिकेश

उत्तराखंड के सबसे फेमस डेस्टिनेशन में से एक ऋषिकेश घूमने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं। ये एक शांत शहर है, जहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं। इस जगह पर कम पैसों में सैर आसानी से की जा सकती है। यहां आप राफ्टिंग का मजा उठा सकते हैं और कैम्पिंग भी कर सकते हैं। भाई-बहनों के साथ इस जगह पर आप जा सकते हैं।

उदयपुर

राजस्थान का एक खूबसूरत शहर जिसे झीलों का शहर भी कहा जाता है। उदयपुर अपनी शांत झीलों, संगमरमर के महलों और हरे-भरे बगीचे हैं। ऐसी खूबसूरत जगह पर रक्षा बंधन सेलिब्रेट करने के लिए जा सकते हैं। यहां आप झील पर नाव की सवारी के लिए जा सकते हैं।

जिम कॉर्बेट

अगर आप ऐसी जगह की तलाश में हैं जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हो तो जिम कॉर्बेट अच्छी जगह है। अपने हरे-भरे जंगलों और चमचमाती नदियों के लिए जाना जाता है। अगर आप शांति की तलाश में हैं, तो रक्षा बंधन के लिए जिम कॉर्बेट जाएं।

जयपुर

जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। आमेर किला, नाहरगढ़ किला, हवा महल और जंतर मंतर जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर रक्षा बंधन मनाएं। जौहरी बाजार और बापू बाजार को भी एक्सप्लोर करें।

ये भी पढ़े:रक्षाबंधन पर भाई-बहनों के साथ करें ट्रिप प्लान, यादगार बन जाएगा त्योहार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें