Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Happy Raksha Bandhan 2024 Poems best Rakhi poems for expressing love with brothers and sisters

Happy Raksha Bandhan Poems: रक्षा बंधन पर भाई-बहनों के साथ शेयर करें ये कविताएं, प्यार जताने के लिए हैं बेस्ट

  • Happy Raksha Bandhan Poems: रक्षाबंधन भाई-बहनों का त्योहार है। इस खास त्योहार पर आप अपनी बहन और भाई को इन कविताओं के जरिए राखी की बधाई दे सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 05:48 AM
share Share

रक्षाबंधन के त्योहार के साथ ही सावन महीने का अंत हो जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। इसे के साथ वह उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं, जबकि भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं। रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने भाई या बहन को विश करने के लिए आप ये कविताएं भेज सकते हैं।

1) कहने को ये धागों का त्योहार,

रिश्तों का है अनमोल उपहार,

वचन दिया है, भाई ने बहन को,

बन रक्षा कवच साथ निभाने का,

सजा कर थाल राखी और मिठाई से,

बहन जब भाई को तिलक लगाती है,

शगुन में ढेरों उपहार और सौगातों संग,

जीवन भर रक्षा का वादा पाती है।

तोड़े से ना टूटे दिलों का ये बंधन,

सारी दुनिया कहती है हैपी रक्षाबंधन।

 

2) राखी आई, राखी आई

हर घर ढ़ेरों खुशियां लाई।

बच्चों में एक हलचल है,

किसकी कितनी हुई कमाई?

चंदन, रोली और मिठाई से सजी थाल लिए,

नन्ही बहना कहती है आओ भाई तुझे मैं राखी बांधू।

भाई ने राखी बंधवाई फिर बहन को दी मिठाई,

साथ ही साथ दिए प्यारे प्यारे तोहफे।

बच्चे-बड़ों ने मिलकर रक्षाबंधन साथ मनाया।

भाई-बहन के प्यार का त्योहार सब ने मिलकर साथ मनाया।

राखी आई, राखी आई

हर घर ढेरों खुशियां लाई…

हैपी रक्षाबंधन

 

3) युगों-युगों तक जियो तुम,

खूब फूले फले रहो तुम।

सुख समृद्धि तेरे जीवन में बनी रही,

हर चिंता से दूर रहो तुम।

मां बनकर तेरा साया करूं,

हर एक खुशियां अपनी तुम पर वारू।

तुम में पिता का अक्स नजर आता है,

तेरे लहजे में वो प्यार नजर आता है।

मेरी रक्षा का वचन बरसों से तेरे हिस्से है,

तेरी रक्षा का वचन आज मैं देती हूं तुझे।

तू सलामत रहे यह प्रार्थना है प्रभु से मेरी,

मैं जहां न रहूं वो वहां भी तेरे साथ रहे।

हैपी रक्षाबंधन

 

4) हर सावन में जब आती राखी,

अपने संग खुशियाँ लाती राखी,

रंग बिरंगे धागों संग आती राखी,

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है राखी,

बहन के रक्षा के वादों की राखी,

लंबी हो सबसे उम्र तुम्हारी,

इस कामना से सजा के यह थाली,

माथे पर तिलक लगा कर बहना,

भाई संग खुशियाे मनाती है,

बहनों के दिल को भाती राखी,

भाई को अनमोल बनाती राखी,

रक्षा का अटूट विश्वास है राखी,

हर सावन में जब आती राखी,

अपने संग खुशियां लाती राखी।

हैपी रक्षाबंधन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें