Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to use rotten tomato and lemon for cleaning home easy cleaning tips

Cleaning Tips: घर की सफाई को आसान बना देंगे सड़े हुए टमाटर और नींबू, फेंकने से पहले ट्राई कर के देखें ये मजेदार हैक्स

  • रसोई में रखी सब्जियों में अक्सर टमाटर और नींबू काफी जल्दी सड़ जाते हैं। ऐसे में उन्हें फेंकने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बचता। आज हम आपके लिए कमाल के क्लीनिंग हैक्स लेकर आए हैं, जहां इनकी मदद से आप अपने घर को चमका सकते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 09:15 AM
share Share

अक्सर लोग मार्केट से थोक में सब्जियां खरीदकर फ्रिज में रख देते हैं। जिससे उन्हें रोज-रोज सब्जी खरीदने की जरूरत ना पड़े। लेकिन फ्रिज में रखी सब्जियां भी कुछ ही दिनों तक सही रहती हैं और फिर सड़ने लगती हैं। खासतौर से टमाटर या नींबू तो और भी जल्दी खराब होने लगते हैं। ऐसे में इन्हें फेंकने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचता। लेकिन क्या हो अगर ये सड़े हुए टमाटर और नींबू भी हमारे काम आ जाएं? यकीन मानिए ऐसा बिल्कुल पॉसिबल है! इन सड़े हुए टमाटर और नींबू की मदद से आप घर की सफाई से जुड़े ढेर सारे काम मिनटों में निपटा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके मजेदार हैक्स के बारे में।

वॉश बेसिन और किचन सिंक की करें सफाई

कई बार बेसिन को अच्छे से साफ करने के बाद भी उसका पीलापन रह जाता है। ऐसे में सड़े हुए टमाटर और नींबू का इस्तेमाल कर के आप बेसिन के इस पीलेपन को दूर कर सकते हैं। नींबू और टमाटर में चिकनाई को काटने की ताकत होती है जिससे दाग-धब्बे अच्छे से रिमूव हो जाते हैं। बेसिन को साफ करने के लिए सबसे पहले सड़े हुए टमाटर का छिलका हटाकर इसे हाथों से मसलते हुए अच्छे से पीस लें। अब इसमें नींबू का रस निचोड़कर अच्छे से मिक्स कर दें। अब तैयार पेस्ट को बेसिन पर लगाकर स्क्रबर से रगड़ें। बेसिन पर लगे सभी दाग-धब्बे अच्छे से रिमूव हो जाएंगे और बेसिन एकदम नया सा दिखने लगेगा। इस पेस्ट का इस्तेमाल आप बर्तन और सिंक की चिकनाई को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं।

पुराने बाल्टी और मग को करें क्लीन

लंबे समय तक इस्तेमाल करते-करते बाल्टी और मग पर पानी का जिद्दी दाग लग जाता है। इसे साफ करना आसान नहीं होता। लेकिन सड़े हुए टमाटर और नींबू की मदद से आप बाल्टी और मग को नए जैसा चमका सकते हैं। इसके लिए आप टमाटर को दो टुकड़े में काट लें और इसपर नींबू का रस निचोड़ दें। अब टमाटर का एक टुकड़ा लेकर इसे मग या बाल्टी पर रगड़ते हुए साफ करें। ऐसा करने से बाल्टी और मग पर लगे जिद्दी दाग क्लीन हो जाएंगे। आप चाहे तो केवल नींबू के टुकड़ों से भी बाल्टी और मग को साफ कर सकते हैं।

लोहे के जंग को साफ करें

कई बार गैस के बर्नर या नल की टोटी पर जंग लग जाता है जिसे साफ करना बेहद मुश्किल होता है। सड़े हुए टमाटर और नींबू से इस जंग को रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले किसी बर्तन में एक गिलास पानी गर्म करें। जब पानी हल्का गर्म हो जाए तो इसमें टमाटर काट कर डालें और उबाल आने तक पकाएं। इसके बाद पानी में ही इस टमाटर का पेस्ट बना दें। अब इसमें नींबू का रस डालकर मिक्स करें। इसे छान लें और जंग लगे हुए बर्नर और नल की टोटी पर डालें। अब नींबू के टुकड़े से रगड़ते हुए जंग को साफ करें। जंग अच्छे से साफ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें