Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to reuse cooking Oil to get rid of insects rats cockroaches and other ways of using it

घर में दूर-दूर तक नहीं दिखेंगे कॉकरोच और चूहे, बचे हुए तेल का ये इस्तेमाल कर देगा हैरान

Tips to Reuse cooking oil: पूड़ी-पकौड़े तलने के बाद बचे हुए तेल को फेंकने के बजाए आप कई तरह से इस्तेमाल में ला सकते हैं। यहां कुछ बड़े ही मजेदार हैक्स दिए गाए हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
घर में दूर-दूर तक नहीं दिखेंगे कॉकरोच और चूहे, बचे हुए तेल का ये इस्तेमाल कर देगा हैरान

पूड़ी-पकौड़े या कोई और फ्राइड स्नैक्स बनाते हुए ढेर सारे तेल का इस्तेमाल होता है। इन्हें तलने के बाद काफी सारा तेल बच जाता है। अब इसे दो-तीन बार इस्तेमाल में लाना तो ठीक है लेकिन इसके बाद यह काला पड़ने लगता है और सेहत के लिहाज से भी अच्छा नहीं माना जाता। ऐसे में लोग आमतौर पर इस तेल को नालियों में बहा देते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि ये बेकार समझे जाना वाला तेल भी आपके बड़े काम आ सकता है? ये सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लगे लेकिन यहां हम आपके साथ ऐसी कुछ कमाल की ट्रिक्स शेयर कर रहे हैं, जो आपके बचे हुए तेल को भी ठिकाने लगा देंगी और साथ ही आपके कई काम भी आसान हो जाएंगे।

बचे हुए तेल से दूर भगाएं कीड़े-मकौड़े और चूहे

घरों में प्रॉपर साफ-सफाई के बावजूद भी कॉकरोच और कई तरह के कीड़े-मकौड़े घूमते ही रहते हैं। इसके अलावा चूहे भी अक्सर घरों में अपना डेरा डाल लेते हैं। गंदगी फैलाने के साथ ये कई तरह की बीमारियां भी फैलाते हैं। इनसे छुटकारा पानी के लिए आप इस बचे हुए तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस एक स्प्रे बॉटल में बचा हुआ तेल और थोड़ा सा केरोसीन मिला लें। अब इसे घर के कोनों-कोनों और दरवाजों पर स्प्रे करें। इससे छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े, मच्छर-मक्खियां, चीटियां-कॉकरोच और यहाँ तक की चूहे भी आपके घर से दूर रहेंगे।

लुब्रिकेंट की तरह कर करें बचे हुए तेल का इस्तेमाल

बचे हुए तेल को फेंकने के बजाए आप इसका इस्तेमाल लुब्रिकेंट के तौर पर कर सकते हैं। पुराने खिड़की दरवाजे अक्सर जाम हो जाते हैं और उनसे आवाज आने लगती है। ठीक ऐसा ही पुरानी मशीनों के साथ भी होता है। ऐसे में आप बचे हुए तेल को लुब्रिकेंट के तौर पर इन पर अप्लाई कर सकते हैं, इससे फ्रिक्शन कम होगा और ये ठीक काम करने लगेंगे।

वुडन पॉलिश की तरह करें इस्तेमाल

बेकार बचे हुए तेल का इस्तेमाल पॉलिशिंग के लिए भी किया जा सकता है। खासतौर से पुराने वुडन फर्नीचर को पॉलिश करने के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए घर के पुराने लकड़ी के फर्नीचर पर किसी कपड़े या ब्रश की मदद से तेल की एक पतली लेयर अप्लाई कर दें। इसे अच्छी तरह फर्नीचर में एब्जॉर्ब होने दें। ऐसा करने से लड़की का फर्नीचर अच्छी तरह क्लीन भी हो जाएगा और उसकी चमक भी सालों साल बरकार रहेगी। इसे आप लोहे के टूल्स और हैंडल जैसी चीजों की पॉलिशिंग के लिए भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें