बालों में चिपक गई है च्यूइंगम तो घबराएं नहीं, इस ट्रिक से आसान होगा निकालना
- च्यूइंगम चबाना हममें से काफी लोगों को पसंद होता है। लेकिन यह आपके बालों में चिपक जाए तो? ऐसा सोचकर ही डर लगता है क्योंकि ये जिद्दी च्यूइंगम कहीं चिपक गया तो आसानी से छूटने वाला तो नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सिंपल टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से इसे अपने बालों से निकाल पाएंगे।
हममें से कई लोगों को च्यूइंगम चबाना बेहद पसंद होता है। लेकिन च्यूइंगम को चबाकर सही जगह फेंका न गया तो ये बड़ी आफत भी बन सकती है। एक बार जो च्यूइंगम कहीं पर लग गई तो मजाल है कोई उसे आसानी से छुड़ा दे और खासतौर से बालों से छुड़ाना तो लगभग नामुमकिन सा लगता है। इसके लिए हमारे दिमाग में बस एक ही तरीका आता है वो है बालों को कटवाना, लेकिन अब फिक्र की कोई बात नहीं क्योंकि हम आज आपके लिए कुछ ऐसी आसान टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप बिना बाल कटवाए आसानी से च्यूइंगम अपने बालों से निकाल सकते हैं।
घर में रखा घी करेगा कमाल
अगर आपके बालों में च्यूइंगम चिपक गई है तो सबसे पहले अपने मूड को ठीक करें। पैनिक होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। अब अपनी रसोई में जाकर थोड़ा सा घी ले लें। आप इसकी जगह बटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर ये जमा हुआ है तो पहले इसे पिघला लें ,इसके बाद इसे अपने बालों में लगाएं। च्यूइंगम वाली जगह पर थोड़ा सा मसाज करें और आसपास की जगह पर भी लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों ने फिसलन आएगी और च्यूइंगम आसानी से निकल जायेगी।
बर्फ करेगा च्यूइंगम को सख्त
बालों में फंसी च्यूइंगम को निकालने के लिए बर्फ का इस्तेमाल सबसे असरदार तरीका है। दरअसल बर्फ लगाने से च्यूइंगम सख्त हो जाती है और फिर आसानी से खुद ही निकल जाती है। इसके लिए आपको बर्फ को एक कपड़े में लपटेना है फिर उसे च्यूइंगम वाली जगह पर रगड़ना है। थोड़ी देर ऐसा करने पर आप खुद ही देखेंगे कि च्यूइंगम टाइट होने लगी है , कुछ ही देर में वो आसानी से निकल भी जायेगी।
हेयर ड्रायर चलाएगा अपनी जादुई हवा
बालों में फंसी च्यूइंगम को निकालने का सबसे सरल और असरदार तरीका है हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना। इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बस च्यूइंगम वाली जगह पर थोड़ी देर के लिए हेयर ड्रायर मार दें। इससे निकलने वाली गरम हवा के चलते च्यूइंगम खुद ही अपनी पकड़ ढीली कर देगी और आसानी से निकल जायेगी।
बेकिंग सोडा है बड़ा लाभकारी
बाल हो या कपड़े कहीं से भी जिद्दी च्यूइंगम को आसानी से निकालने का काम बेकिंग सोडा बखूबी जानता है। इसके लिए आपको ज्यादा ताम -झाम करने ही भी जरूरत नहीं है। बस एक गिलास पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें अब इसे च्यूइंगम वाली जगह पर लगा ले। थोड़ी देर तक उसे हल्के हाथों से रगड़ते रहें। ऐसा तब तक करें जब तक च्यूइंगम की पकड़ ढीली न हो जाए। थोड़ी ही देर में आपको नजर आयेगा कि च्यूइंगम आसानी से निकल गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।