Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to remove bad smell from Kitchen towel cleaning Hacks

Cleaning Hacks: किचन टॉवल की बदबू नहीं ले रही जाने का नाम, इन हैक्स की मदद से मिनटों में महकाएं

  • अक्सर हमारी रसोई में इस्तेमाल होने वाली टॉवल से गंदी बदबू आने लगती है। बार-बार धोने के बाद भी ये बदबू जाने का नाम नहीं लेती। आज हम अपने लिए कुछ क्लीनिंग हैक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी किचन टॉवल एकदम फ्रेश और खुशबूदार स्मेल करेगी।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 09:49 AM
share Share

हम अभी के किचन में एक टॉवल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे गंदे या गीले हाथों और बर्तनों को पोंछा जाता है। अक्सर हाथों और बर्तनों पर लगे तेल- मसाले पोंछने से इनके कुछ कण किचन टॉवल पर चिपक जाते हैं। जिसके चलते नमी और तेल मसाले के मिक्सर से किचन टॉवल में एक अजीब सी स्मेल आने लगती है। खास तौर पर बारिश के मौसम में किचन टॉवल से गंदी स्मेल आना बहुत नॉर्मल सी बात है। इसे वॉश करने के बाद भी ये जिद्दी बदबू जाने का नाम नहीं लेती। आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी किचन टॉवल हमेशा फ्रेश और अच्छा स्मेल करेगी।

नींबू और नमक से दूर करें बदबू

नींबू और नमक का इस्तेमाल कर के किचन टॉवल से आने वाली गंदी बदबू को दूर किया जा सकता है। नींबू गंदगी को काटने के साथ गंदी स्मेल को भी रिमूव करने का काम करता है। किचन टॉवल की डीप क्लीनिंग और इसकी गंदी स्मेल को रिमूव करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी पानी में दो नींबू का रस निचोड़ लें और इसमें एक बड़ा चम्मच भरकर नमक डालें। इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसमें किचन टॉवल को भिगोकर 30 मिनट के लिए रख दें। 30 मिनट बाद नॉर्मल तरीके से टॉवल को वॉश कर के धूप में सुखा दें।

टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल

किचन टॉवल की गंदी स्मेल को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऑयल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बाल्टी में पानी लें और इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। अब इसमें किचन टॉवल को भिगोकर कुछ देर के लिए यूं ही रख दें। कुछ देर बाद नॉर्मल तरीके से डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हुए टॉवल को अच्छे से साफ करें और धूप में सूखने के लिए डाल दें। इससे किचन टॉवल की सारी गंदगी रिमूव हो जाएगी और इसमें से आने वाली गंदी स्मेल भी खत्म हो जाएगी।

फैब्रिक सॉफ्टनर का करें इस्तेमाल

किचन टॉवल की गंदी स्मेल को खत्म करने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में कई ऐसे फैब्रिक साफ्टनर मौजूद है, जिनकी खुशबू बहुत अच्छी होती है। फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले किचन टॉवल को किसी खुशबूदार डिटर्जेंट से अच्छे से साफ कर लें। अब एक बाल्टी में 2-3 मग पानी लें। इसमें आधा ढक्कन फैब्रिक सॉफ्टनर डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें किचन टॉवल को भिगोकर 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद पानी निचोड़कर इसे धूप या पंखे की हवा में सुखा दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें