Monsoon Special: तेज बरसात में छत से टपक रहा पानी, इन टिप्स की मदद से करें ठीक
बरसात के कारण कई बार हमारे घरों की छत से पानी टपकने लगता है। ऐसे में काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी छत को आसानी से रिपेयर कर सकते हैं।
बारिश का सुहावना मौसम सबको पसंद होता है। इस मौसम में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होती है। बारिश की बूंदे तपती गर्मी से राहत दिलाती हैं। लेकिन इन सब के बावजूद ये मौसम अपने साथ कुछ मुश्किलें भी लेकर आता है। इन्हीं मुश्किलों में से एक है बारिश में छत से पानी टपकने की समस्या। तेज बारिश वाले दिनों में तो ये प्रॉब्लम काफी आम हो जाती है। अच्छे-अच्छे घरों की छत से पानी रिसने लगता है। इससे घर में काफी सारी दिक्कतें फेस करनी पड़ती हैं। ऐसे में क्या किया जाए कुछ समझ नहीं आता। आज हम आपके लिए इसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लेकर आए हैं।
पेट्रोल और थर्मोकोल का करें इस्तेमाल
अगर बारिश के मौसम में आपकी छत से भी पानी टपकता है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप पेट्रोल और थर्मोकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले थर्मोकोल के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। अब इन टुकड़ों को पेट्रोल में भिगो दें। ये पेट्रोल में पूरी तरह से घुल जाएगा और इससे एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस गाढ़े पेस्ट को छत और दीवार की दरारों में भरकर 3 से 4 घंटे के लिए सूखने को छोड़ दें। ऐसा करने से दरारे भर जाएंगी और पानी टपकना बंद हो जाएगा।
वॉटरप्रूफ कोटिंग कराएं
अगर आप चाहते हैं बारिश के मौसम में आपकी छत से पानी ना टपके और दीवारों में सीलन ना आए तो इसके लिए आपको छत और दीवारों पर वाटरप्रूफ कोटिंग करवानी चाहिए। दीवारों में होने वाली लीकेज को रोकने के लिए हर चार से पांच साल में दीवारों की वाटरप्रूफ कोटिंग करवाते रहें। इससे दीवारें और छत मजबूत होगी और पानी लीक होने की समस्या भी खत्म होगी।
सीमेंट से करें छत को सील
अगर बरसात के मौसम में आपकी छत से पानी टपकता है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप सीमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले छत पर उस प्लेस को स्पॉट करें जहां से पानी टपकता है। सीमेंट का पेस्ट बनाकर छत की इन दरारों को भर दें। जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो ऊपर से इसे पेंट कर दें। ऐसा करने से लीकेज की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।