कैंसर फैला सकता है रूम फ्रेशनर, इन तरीकों से घर ही बना लें एयर फ्रेशनर
How To Make Homemade Room Freshener: बारिश में घर से अजीब बदबू आ रही तो ऐसे बना लें नेचुरल रूम फ्रेशनर। सीख लें बनाने का तरीका।
बारिश में घर से लेकर बाथरूम में आने वाली बदबू को खत्म करने के लिए एयर फ्रेशनर का रखना आम बात है। अब तो ये लगभग हर घर की जरूरत बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन एयर फ्रेशनर में कई सारे ऐसे केमिकल होते हैं जो कैंसर के लिए जिम्मेदार होते हैं। ज्यादातर रूम फ्रेशनर में फार्मेल्डिहाइड या नेफ्थलीन तत्व का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि कैंसर पैदा करने वाला तत्व है। जब ये तत्व घर की हवा में घुलते हैं तो कैंसर पैदा करने वाले रसायन छोड़ते हैं। खुद को और परिवार को कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से बचाना है तो नेचुरल एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करें। घर में आसान तरीके से एयरफ्रेशनर बनाया जा सकता है। जो कीड़े-मच्छरों को भगाने के साथ ही घर और बाथरूम को महकाएगा। जानें कैसे बनाएं नेचुरल रूम फ्रेशनर
कैसे बनाएं नेचुरल एयर फ्रेशनर
नेचुरल एयर फ्रेशनर बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी।
डिस्पोजेबल बॉक्स
दो चम्मच नमक
एक चम्मच सेंटेड लिक्विड सोप
दो चम्मच सेनेटाइजर
लौंग, दालचीनी
किसी डिस्पोजेबल प्लास्टिक के छोटे बॉक्स के ढक्कन पर कांटे की मदद से ढेर सारे छेद बनाकर रख लें।
अब कटोरी में दो चम्मच नमक लें और उसमे लिक्विड डिटरजेंट डालें। जिसमे हल्की सी सुगंध हो। साथ में सैनिटाइजर डाल दें। चार से पांच लौंग के साथ एक टुकड़ा दालचीनी का डाल दें। बस तैयार है नेचुरल एयर फ्रेशनर। ये पूरी तरह से आपकी सांसों के लिए सुरक्षित है और घर को किसी भी बुरी बदबू से बचाने में मदद करेगा। बस छोटे-छोटे डिस्पोजेबल प्लास्टिक के बॉक्स में इसे पलट दें। और ढक्कन लगाकर रख दें। इसकी भीनी महक घर को बदबू से बचाएगी साथ ही मच्छर और कीड़े भी नहीं लगेंगे। इन होममेड नेचुरल एयर फ्रेशनर को आप बाथरूम के कोने में भी रख सकते हैं। ये वहां पर भी असर दिखाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।