Cleaning Tips: रसोई की चिपचिपी जालीदार खिड़की को ऐसे करें साफ, मिनटों में हो जाएगी एकदम नई जैसी
- रसोई में लगी जालीदार खिड़कियों पर अक्सर तेल की चिकनाई जम जाती है। ये चिपचिपी और गंदी खिड़कियां साफ करना बेहद ही मुश्किल भरा टास्क हो जाता है। आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपकी जालीदार खिड़की एकदम नई जैसी क्लीन हो जाएगी।
अगर घर की साफ- सफाई की बात की जाए तो किचन एरिया की सफाई जितनी इंपॉर्टेंट होती है, उतनी ही मुश्किल भरी भी। दरअसल घर के बाकी हिस्सों में तो सिर्फ धूल-मिट्टी को साफ करना होता है लेकिन किचन में धूल-मिट्टी के साथ तेल और मसालों के भी दाग होते हैं, जिन्हें साफ काफी थोड़ा मुश्किल होता है। खासतौर पर किचन में लगी जालीदार खिड़की को साफ करना तो लगभग नामुमकिन सा लगता है। कुकिंग के दौरान तेल की चिकनाई अक्सर इन खिड़कियों पर जम जाती है जिसकी वजह से ये बहुत ही गंदी और चिपचिपी लगती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपनी रसोई की जालीदार खिड़की को आसानी से साफ कर पाएंगी।
बेकिंग सोडा से करें क्लीन
किचन की जालीदार खिड़की पर जमी तेल की चिकनाई को क्लीन करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले दो कप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे स्प्रे बॉटल में भर कर किचन की जालीदार खिड़की पर अच्छे से स्प्रे कर दें। लगभग 10 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। 10 मिनट के बाद सैंडपेपर या स्क्रबर का इस्तेमाल करते हुए अच्छे से रगड़ कर खिड़की को साफ करें। इसके बाद पानी से धो दें। इस तरह से खिड़की पर जमे हुए तेल के सभी दाग छूट जाएंगे और खिड़की बिल्कुल नई सी दिखने लगेगी।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से साफ करें जालीदार खिड़कियां
किचन की जालीदार खिड़की पर जमी चिकनाई को साफ करने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी में एक चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब लगभग 10 मिनट के लिए इस मिक्सचर को सेट होने के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद एक स्प्रे बॉटल में इसे भरकर खिड़की पर चारों तरफ छिड़कें। अब किसी क्लीनिंग ब्रश का इस्तेमाल करते हुए खिड़की को रगड़कर साफ करें। इस ट्रिक से तेल-मसाले की चिकनाई के साथ-साथ खिड़की पर लगा जंग भी क्लीन हो जाएगा।
विनेगर का करें इस्तेमाल
विनेगर की मदद से भी किचन की खिड़की की ग्रिल और कांच के ग्लास को अच्छे से क्लीन किया जा सकता है। ग्रिल पर जमी चिकनाई को विनेगर से क्लीन करने के लिए सबसे पहले लगभग दो कप पानी में एक कप सिरका यानी विनेगर मिक्स करें। अब तैयार लिक्विड को स्प्रे बॉटल में भर कर किचन की ग्रिल पर अच्छे से स्प्रे करें। कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें फिर स्क्रबर का इस्तेमाल करते हुए ग्रिल को रगड़कर साफ करें। तेल और मसाले की जमी हुई चिकनाई आसानी से निकल जाएगी। बढ़िया रिजल्ट के लिए आप विनेगर में नींबू का रस या फिर बेकिंग सोडा भी मिक्स कर सकती हैं।
कॉर्नस्टार्च से चमकाएं खिड़कियां
किचन की जालीदार खिड़की को कॉर्नस्टार्च की मदद से भी चमकाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले थोड़े से पानी में तीन-चार चम्मच कॉर्नस्टार्च मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब एक टूथब्रश की मदद से इस पेस्ट को किचन की जालीदार खिड़की पर अच्छे से एक लेयर में फैला दें। अब इसे यूं ही छोड़ दें। थोड़ी देर बाद किसी सूखे हुए सॉफ्ट कॉटन के कपड़े से खिड़की को रगड़कर साफ करें और फिर गर्म पानी से खिड़की को वॉश करें। इस तरह से खिड़की एकदम चमक जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।