Pineapple Face Mask: ड्राईनेस दूर कर स्किन को सॉफ्ट बनाए रखता है पाइनएप्पल, ट्राई कीजिए ये 4 फेस मास्क
बीटा कैरोटीन और कोलेजन से भरपूर पाइनएप्पल से तैयार मास्क त्वचा की शुष्कता को कम करके ग्लो मेंटेन करने में मददगार साबित होता है। जानते हैं पाइनएप्पल से तैयार होने वाले फेस मास्क और उनके फायदे भी।

सर्दियों के आगाज़ के साथ ही चेहरे की त्वचा रूखी और बेजान लगने लगती है। इस समस्या से डील करने के लिए तरह तरह की क्रीम और मॉइश्चराइज़र का प्रयोग करते हैं। मगर फिर भी स्किन पर ड्राइनेस रहती है। दरअसल, विटामिन सी त्वचा को नरिशमेंट प्रदान करता है। ऐसे में विटामिन बी और सी से भरपूर पाइनएप्पल जहां पाचनतंत्र को मज़बूत बनाता है। वहीं त्वचा का खुरदरापन दूर कर देता है। बीटा कैरोटीन और कोलेजन से भरपूर इस फूड से तैयार मास्क त्वचा की शुष्तका को कम करके ग्लो मेंटेन करने में मददगार साबित होता है। जानते हैं पाइनएप्पल से तैयार होने वाले फेस मास्क (Pineapple face mask) और उनके फायदे भी। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Pineapple Face Mask: ड्राईनेस दूर कर स्किन को सॉफ्ट बनाए रखता है पाइनएप्पल, ट्राई कीजिए ये 4 फेस मास्क
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।