Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़tips-to-deal-with-binge-eating-during-festive-season

Binge Eating: फेस्टिव सीज़न में बढ़ जाता है बिंज ईटिंग का खतरा, जानें इससे बचने के ये उपाय

क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर लेट नाइट पार्टीज़ के दौरान खाने का शौंक बढ़ने लगता है, जो बिंज ईटिंग को प्रोत्साहित करता है। जानते हैं किस प्रकार फेस्टिव सीज़न में बिंज ईटिंग की समस्या से बचा जा सकता है।

Yogita Yadav टीम हेल्थशॉट्स, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 07:10 PM
share Share
Follow Us on

इसमें कोई दोराय नहीं कि आहार में किसी भी चीज़ की अधिकता स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। सेलिब्रेशन की शुरूआत के साथ अधिकतर लोग फिटनेस की चिंता किए बगैर मन मुताबिक फूड खाने लगते हैं। दरअसल, क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर लेट नाइट पार्टीज़ के दौरान खाने का शौंक खुद ब खुद लोगों के अंदर बढ़ने लगता है, जो बिंज ईटिंग को प्रोत्साहित करता है। केक, फ्रेश पाइज़, अल्कोहल और हैवी मील्स ओवर इटिंग का कारण बनने लगते हैं, जो मोटापे की समस्या के साथ कई और शारीरिक समस्याओं का कारण साबित होते हैं। जानते हैं एक्सपर्ट से कि किस प्रकार फेस्टिव सीज़न में बिंज ईटिंग की समस्या से बचा जा सकता है (tips to deal with binge eating)। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Binge Eating: फेस्टिव सीज़न में बढ़ जाता है बिंज ईटिंग का खतरा, जानें इससे बचने के ये उपाय

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें