Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़is-your-pure-ghee-adulterated-with-butter-oil-lets-check

घी के धोखे में कहीं आप भी बटर ऑयल तो नहीं कर रहीं इस्तेमाल? जानिए कैसे कर सकती हैं पहचान

सदियों से भारतीय उपमहाद्वीप में भोजन के एक अवयव के रूप में घी का प्रयोग किया जाता रहा है। लेकिन इन दिनों मल्टीनेशनल कंपनियां घी की आड़ में बटर ऑयल से बने घी का खूब प्रचार-प्रसार कर रही हैं।

Yogita Yadav टीम हेल्थ शॉट्स, नई दिल्लीMon, 15 Jan 2024 11:33 AM
share Share

उत्तर भारतीय घरों में दाल और रोटी में घी एड करने की परंपरा रही है। पर्व-त्योहारों पर खासकर घी की मिठाइयां व अन्य व्यंजन तैयार किए जाते हैं। कहते हैं कि घी से न सिर्फ खाने का स्वाद कई गुणा बढ़ जाता है, बल्कि इसके सेवन से याददाश्त और तार्किक क्षमता भी बढ़ती है। यह शरीर में बनने वाले वात के प्रभाव को कम करने में मदद करने के साथ ही डाइजेशन में सुधार लाता है। जिन्हें कब्ज की शिकायत होती है, उन्हें घी मिश्रित दूध के सेवन की सलाह दी जाती है। लेकिन इन दिनों शादी समारोहों, होटल, रेस्तरां, ढाबों आदि में मिलने वाले चाट, स्नैक, पराठे घी की बजाए बटर ऑयल में ही तले जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है बटर ऑयल (butter oil), जिसकी घी में मिलावट की जा रही है। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:  घी के धोखे में कहीं आप भी बटर ऑयल तो नहीं कर रहीं इस्तेमाल? जानिए कैसे कर सकती हैं पहचान

सेहत संबंधी अन्य जानकारी के लिए लॉग इन करें : हेल्थ शॉट्स हिंदी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें