4 स्टेप में दो तरह से करें फेशियल, चेहरे पर आएगी रौनक और हल्के हो जाएंगे दाग-धब्बे How to Do Papaya and Aloe Vera facial At Home in 4 Simple Steps, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़How to Do Papaya and Aloe Vera facial At Home in 4 Simple Steps

4 स्टेप में दो तरह से करें फेशियल, चेहरे पर आएगी रौनक और हल्के हो जाएंगे दाग-धब्बे

Facial At Home: फेशियल करवाने के लिए अगर आप हर बार पार्लर जाती हैं तो इस बार घर पर नैचुरल चीजों से फेशियल कर के देंखें। घर पर किए गए फेशियल में खर्चा तो कम होता ही है, साथ ही सेम ग्लो भी मिललता है।

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Oct 2023 11:08 AM
share Share
Follow Us on
4 स्टेप में दो तरह से करें फेशियल, चेहरे पर आएगी रौनक और हल्के हो जाएंगे दाग-धब्बे

फेशियल की मदद से स्किन को डीप क्लीन करने में मदद मिलती है। महिलाएं वैसे तो फेशियल करवाने के लिए पार्लर पर जाती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो घर में भी फेशियल कर सकती हैं। अब त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है और फिर बहुत जल्द शादी का सीजन भी आ जाएगा, ऐसे में चमकदार स्किन के लिए घर पर फेशियल करें। यहां हम बता रहे हैं दो फेशियल के बारे में जिन्हें आप 4 स्टेप्स में पूरा कर सकती हैं। 

एलोवेरा फेशियल
स्टेप 1-
पहले स्टेप में चेहरे को साफ करें इसके लिए एलोवेरा जेल निकालें और इसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्स को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। कुछ देर मसाज करें और फिर कॉटन से चेहरे को साफ करें।

स्टेप 2- इसके स्टेप के लिए एलोवेरा जेल, नींबू का रस और चावल के आटे को मिक्स करें और स्क्रब तैयार करें। इस मिक्स से चेहरे पर स्क्रब करें। 2 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर पानी से चेहरा धो लें। 

स्टेप 3- मसाज के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच शहद लें और मिला लें। इस मिक्स को चेहरे पर लगाएं और फिर 10 मिनट तक मसाज करें। 

स्टेप 4- फेशियल का आखिरी स्टेप फेस पैक है। इसे लगाने के लिए चंदन पाउडर, एलोवेरा जेल और गुलाब जल का इस्तेमाल करें और एक फेस पैक तैयार करें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लग रहने दें और फिर धो लें।

पपीता फेशियल 
स्टेप 1-
पहले स्टेप के लिए क्लिंजिंग मिक्स तैयार करें। इसके लिए मसला हुआ पपीता और दूध लें और अच्छी तरह मिलाएं। अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके इस मिक्स को पूरे चेहरे पर लगाएं और त्वचा को अच्छी तरह से साफ करने के लिए लगभग 1-2 मिनट तक अच्छी तरह मालिश करें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। 

स्टेप 2-अब मसला हुआ पपीता और चावल का आटा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर मालिश करें। हल्के हाथों से कम से कम 3 मिनटों तक मसाज करें और फिर इसे धो लें।

स्टेप 3-इसके लिए मसले हुए पपीते के पेस्ट को और एलोवेरा जेल को मिलाएं। अपने चेहरे और गर्दन पर इस क्रीम से मालिश करें। कम से कम 10 मिनट तक हल्के दबाव के साथ ऊपर की ओर मालिश करें। 

स्टेप 4- इसे बनाने के लिए मैश किए पपीते को कटोरे में डालें और फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं। अब सभी चीजों को एक बाउल में डालें और अच्छी तरह मिलाएं। मास्क को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और आराम करें। पैक को 10-15 मिनट तक सूखने दें और फिर इसे साफ करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।