Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़here-are-4-fruit-masks-to-hydrate-your-skin-naturally

स्किन को रखना है नेचुरली हाइड्रेटेड, तो ट्राई करें ये 4 DIY फ्रूट मास्क

बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के साथ हमारी त्वचा के लिए फलों का सेवन फायदेमंद माना गया है। लेकिन क्या आप इसे त्वचा पर इस्तेमाल करने का तरीका जानती है। तो चलिए जानते हैं इन फ्रूट मास्क के बारें में।

Yogita Yadav टीम हेल्थ शॉट्स, नई दिल्लीMon, 20 Feb 2023 05:33 PM
share Share
Follow Us on

काफी महीनों से मेरी त्वचा पर डलनेस और डार्क स्पोट्स हो रहे थे। इसके कारण मुझे बाहर जाने के लिए हमेशा हेवी मेकअप लगाना पड़ता था। अब बिजी लाइफ और मेकअप हैबिट ने स्किन को और भी ज्यादा डल बना दिया था। साथ ही मुझे पिम्पल्स और पिगमेंटेशन की समस्या भी होने लगी थी। सेंसिटिव स्किन होने के कारण मै किसी मार्केट प्रोडक्ट पर भी भरोसा नही कर सकती थी। फिर मेरी मम्मी ने मुझे फ्रूट्स फेसमास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी। पहले तो मुझे इस पर भरोसा नही था, लेकिन इसके 3 से 4 बार के इस्तेमाल से मुझे बेहतरीन परिणाम देखने को मिले। साथ ही मेरी स्किन प्रॉब्लम्स भी धीरे-धीरे ठीक हो गयी।अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - स्किन को रखना है नेचुरली हाइड्रेटेड, तो ट्राई करें ये 4 DIY फ्रूट मास्क

सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें