Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Happy Teachers Day 2023 Shayari in hindi You can Make a card for the teacher by writing these Wishes

Happy Teacher's Day 2023 Shayari: शायरी भेजकर टीचर को करें विश, पढ़कर हो जाएंगी खुश

Teacher's Day 2023 Shayari In Hindi: हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास दिन पर अपनी टीचर को विश करना चाहते हैं तो यहां देखिए बेहतरीन शायरियां। जिन्हें पढ़कर टीचर खुश होंगी।

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Sep 2023 02:00 AM
share Share

सभी के जीवन में गुरु का एक अलग महत्व होता है। शिक्षा देने के अलावा, एक गुरु आपको जीवन से जुड़ी अच्छी-बुरी चीजें बताता है। यह वजह है कि हर साल 5 सितंबर में टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन हर साल स्कूलों में छात्र अपने शिक्षकों के लिए खास प्रोग्राम रखते हैं। वहीं स्टूडेंट भी टीचर्स को तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं। कुछ बच्चे अपनी फेवरिट टीचर के लिए ग्रीटिंग कार्ड भी तैयार करते हैं। अगर आप आप अपनी टीचर के लिए कार्ड बना रहे हैं तो उसमें कुछ खास शायरियां लिख सकते हैं। यहां पढ़िए ग्रीटिंग कार्ड के लिए बेस्ट शायरियां-  

टीचर्स डे 2023 के लिए शायरियां (Shayari For Teachers Day 2023)

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना।
हैपी टीचर्स डे

क्या दूं गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूं।
हैपी टीचर्स डे

गुरू ब्रम्हा, 
गुरू विष्णु, 
गुरू देवो महेश्वरा, 
गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह 
तस्मय श्री गुरूवनमः
हैपी टीचर्स डे

गुरू गोविंद दोउ खड़े, 
काके लागू पाव, 
बलिहारी गुरू आपने, 
गोविंद दियो बताय।
हैपी टीचर्स डे

बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान।
हैपी टीचर्स डे

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
हैपी टीचर्स डे

गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
हैपी टीचर्स डे

मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिन्दगी को सही तरीके से जीना सिखाया।
प्रमाण हे ऐसे गुरु को जिसने हमें,
लक्ष्य को पाने का मार्ग दिखाया।
हैपी टीचर्स डे

आपसे ही सीखा,
आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना, 
सीखा है सब कुछ आपसे
हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना। 
हैपी टीचर्स डे

गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
हैपी टीचर्स डे

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
हैपी टीचर्स डे  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें