Happy Birthday Wishes : अपने स्पेशल फ्रेंड को इन बर्थडे मैसेज से करें विश, उनका दिन बन जाएगा खास Happy Birthday Wishes in Hindi Share these beautiful birthday messages to your special friend, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Happy Birthday Wishes in Hindi Share these beautiful birthday messages to your special friend

Happy Birthday Wishes : अपने स्पेशल फ्रेंड को इन बर्थडे मैसेज से करें विश, उनका दिन बन जाएगा खास

Good Morning and Happy Birthday Wishes in Hindi : बर्थडे विश करने के लिए आपको किसी फैंसी अरेंजमेंट की जरूरत नहीं है बल्कि आप एक प्यारे से मैसेज के साथ भी किसी कोई भी बर्थडे विश कर सकते हैं।

pratima लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 30 Oct 2022 06:25 AM
share Share
Follow Us on
Happy Birthday Wishes : अपने स्पेशल फ्रेंड को इन बर्थडे मैसेज से करें विश, उनका दिन बन जाएगा खास

जन्मदिन हर किसी के लिए खास होता है। इससे फर्क नहीं प‌‌ड़ता कि कोई व्यक्ति अपना बर्थडे सेलिब्रेट करता है या नहीं लेकिन हर कोई विशेज की उम्मीद तो करता ही है। आप बर्थडे विश करके किसी का दिन भी खास बना सकते हैं। बर्थडे विश करने के लिए आपको किसी फैंसी अरेंजमेंट की जरूरत नहीं है बल्कि आप एक प्यारे से मैसेज के साथ भी किसी कोई भी बर्थडे विश कर सकते हैं। इससे न सिर्फ उन्हें आपकी लाइफ में एक छोटा-सा पार्ट बनकर अच्छा लगेगा बल्कि इससे उनके चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगी। 


जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूं क्या उपहार तुम्हें,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हें,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हें... 

 

प्यार से भरी खुशियाँ मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कोई गम न हो आपके जीवन में
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !
हैप्पी बर्थडे 

 

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं

 

हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहें,
हर ग़म से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे।

 

बुलंद रहे हमेशा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
इसी दुआ के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

 

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।