Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Happy Birthday Wishes For Son In Hindi

Birthday Wishes For Son: नन्हे शहजादे को इन मैसेज के जरिए विश करें हैपी बर्थडे

Birthday Wishes: नन्हे शहजादे के जन्मदिन पर अगर आप उन्हें मैसेज के जरिए विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज। ये यहां देखिए शानदार विशेज। ये वॉट्सएप और फेसबुक स्टेट्स के लिए बेस्ट हैं।

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 May 2023 11:23 AM
share Share
Follow Us on

Bete Ke Liye Birthday Wishes: बर्थडे हर किसी के लिए स्पेशल दिन होता है। सालभर में एक बार आने वाला ये दिन हर किसी के लिए खुशियों भरा होता है। किसी के भी जन्मदिन को खास बनाने के लिए लोग तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं, कुछ सरप्राइज प्लान करते हैं। वहीं जो लोग दूर रहते हैं, वह दूर से रहकर ही शुभकामनाएं देते हैं। अगर आपके बेटे का जन्मदिन है और आप उन्हें विश करना चाहते हैं तो हम कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप बेटे के जन्मदिन पर भेज सकते हैं। 

बेटे के लिए बर्थडे विशेज 

1) अनमोल हो तुम, वरदान हो तुम,
ईश्वर का हमें दिया, आशीर्वाद हो तुम,
खुश रहो, आबाद रहो तुम,
जिंदगी में यूं ही आगे बढ़ते रहो तुम।
जन्मदिन मुबारक मेरे प्यारे बेटे।

2) खुशियों से भर जाए तेरा दामन,
कभी न आए तुझ पर कोई गम,
तेरे सदके ये दुनिया सारी,
तेरे हिस्से आएं खुशियां हमारी।
हैप्पी बर्थडे बेटा।

3) सदा खुश रहना,
बस तुमसे है इतना ही कहना,
तुम हो हमारे परिवार का गहना,
मेरे बेटे सदा खुश रहना।
जन्मदिन मुबारक।

4) सूरज तुम्हें तेज दे,
फूल तुम्हें खुशबू दे,
चांद तुम्हें शीतलता दे,
हर दिन लेकर आए उम्मीद,
और रात दे तुमको सुकून,
हर जन्मदिन में भगवान तुम्हें,
यूं ही ढेर सारा आशीर्वाद दे।
जन्मदिन मुबारक हो बेटे।

5) बुरी नजरों से तुम बचे रहो,
चांद-सितारों से घिरे रहो,
गम भूल जाओ इतने खुश रहो,
इतने तुम भाग्यवान बनो,
जन्मदिन मुबारक बेटे।

6) तुम्हारी खुशी से ही चलती हैं सांसें हमारी,
तुम्हारे होने से ही तो होती है बरकत हमारी,
तुम हो तो लगता है दुनिया में सभी कुछ हसीन,
तुम हो तो रहता है ईश्वर पर यकीन।
जन्मदिन की बधाई मेरे बेटे।

7) कोई फर्क नहीं तुम कितने बड़े हो जाओ,
कोई फर्क नहीं तुम कितने दूर रहो,
तुम हमेशा मेरे पास, मेरे दिल में रहते हो,
तुम मेरे सबसे प्यारे बेटे हो।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे।

8) बुरी नजरों से तुम बचे रहो,
चांद-सितारों से घिरे रहो,
गम भूल जाओ इतने खुश रहो,
इतने तुम भाग्यवान बनो,
जन्मदिन मुबारक बेटे।

9) आन हो, शान हो तुम,
हम दोनों की पहचान हो तुम,
हमारी खुशी और अभिमान हो तुम,
तुम्हारे होने से हमारा दिल धड़कता है,
तुम्हारे होने से ही हमारा मन बहलता है,
क्योंकि तुम हम दोनों की जान हो।
खुश रहो बेटे, जन्मदिन मुबारक हो बेटे!

10) तुम मेरा प्यार, मेरी उमंग हो,
मेरा विश्वास, मेरा गर्व हो,
तुम सदा यूं ही हंसते रहो,
मेरे बेटे तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें