Birthday Wishes: नन्ही परी के जन्मदिन पर इन खूबसूरत विशेज के जरिए दें बधाई
Happy Birthday Wishes For Daughter: बेटी को घर की लक्ष्मी, नन्ही परी, लाड़ली और ना जाने कितने नामों से संबोधित किया जाता है। ऐसे में बेटी के जन्मदिन पर उसे बधाई देने के लिए यहां देखिए विशेज-
बेटी को घर की शान कहा जाता है। अधिकतर पेरेंट्स परिवार को पूरा करने के लिए भगवान से बेटी के जन्म होने की मन्नत मांगते हैं। बेटियों को कई और नाम से भी संबोधित किया जाता है। जब बेटी का जन्मदिन होता है तो घर में खुशी की लहर होती है। बेटी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए आप उन्हें एक खूबसूरत मैसेज डेडिकेट कर सकते हैं। बेटी बड़ी है तो उन्हें ये संदेश भेजकर जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।
तेरे चेहरे पे यूं ही
ये मुस्कुराहट खिलती रहे,
तू कदम रखे जहां
साथ तेरे खुशियां चलती रहे।
हैपी बर्थडे प्यारी बेटी
तेरी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं,
सबसे ज्यादा तुझे प्यार दे सकूं,
है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बिटिया,
जैसा तू चाहे तुझे वैसा संसार दे सकूं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी बेटी
बेटी तुम हमेशा ऐसे ही मुस्कुराना,
आसमां के पंछियों की तरह चहचहाना,
इस खास दिन तुम्हारी ख्वाहिश पूरी हो जाए,
ईश्वर करे तुम्हें बिन मांगे ही खुशियां मिल जाए।
हैपी बर्थडे प्यारी बेटी
तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया,
घर-आंगन को खुशियों से महकाया,
गूंजी फूल से बचपन की किलकारी,
खुश रहे सदा बिटिया हमारी।
हैपी बर्थडे बेटी
दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो,
ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो,
मेरी नन्ही परी जिस दिन इस जमीन पर आई,
उस खूबसूरत दिन बस यही दुआ है मेरी।
हैपी बर्थडे बिटिया
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।
मेरी बहादुर बेटी को
जन्मदिन की शुभकामनाएं
तेरे होने से ही जिंदगी मे खुशियां हैं,
तू साथ है तो हर दिन नया सवेरा है,
आज के दिन तुम जो चाहो,
वो खुदा तुम्हे बिन मांगे ही दे दे।
हैपी बर्थडे प्यारी बेटी
आशाओं के दीए जलें,
खुशियों के गीत बजें,
मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी,
हर एक आशीर्वाद तुम पर फले।
हैपी बर्थडे बिटिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।