Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़happy birthday shayari share these birthday wishes to your friends and family

नई उम्मीदों का सेलिब्रेशन भी है आपका जन्मदिन, दोस्तों को भेजें ये बर्थडे शायरी

Friends Birthday Shayari : आप अगर जिंदगी में कुछ नया अचीव करना चाहते हैं, तो अपने जन्मदिन वाले दिन कोई गोल जरूर सेट करें, जिससे कि आप खुद को एक नया टारगेट दे सकें। दोस्तों को भेजें ये शायरी

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 18 Dec 2022 06:31 AM
share Share
Follow Us on

जन्मदिन का मतलब सिर्फ एक साल और जीने का सेलिब्रेशन नहीं होता बल्कि जन्मदिन एक नई शुरुआत का भी सेलिब्रेशन होता है। आप अगर जिंदगी में कुछ नया अचीव करना चाहते हैं, तो अपने जन्मदिन वाले दिन कोई गोल जरूर सेट करें, जिससे कि आप खुद को एक नया टारगेट दे सकें। जिस तरह लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नया रेज्युलेशन सेट करते हैं। उसी तरह आप भी अगले बर्थडे आने तक नया रेज्युलेशन बना सकते हैं। इस तरह से आपके पास एक नई कामयाबी को छूने का मौका होता है। आपके अगर किसी खास दोस्त का बर्थडे आ रहा है, तो आप उन्हें विश और मोटिवेट करने के लिए ये मैसेज भेज सकते हो।

कामयाबी के शिखर पर आपका ही नाम हो, आप हर एक कदम पर दुनिया का सलाम हो। 
- जन्मदिन की शुभकामनाएं

ऊपर वाला हम से भी पहले आपकी दुआ कबूल करें, आपकी उम्र बढ़ती रहें लेकिन इसी तरह जवान दिखती रहें। 
- हैप्पी बर्थडे

खुशियां आपके जिंदगी में बेहिसाब हो, आज का हर एक पल खास हो। 
- Happy Birthday

कोशिश करो ऐसा की हर सपना साकार हो, ईश्वर करें की दुनियां में बस आपके ही नाम का शोर हो। 
- Happy Birthday

इस जन्म दिवस के अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना है की, आपकी हर प्रार्थना पूरी हो। 
- हैप्पी बर्थडे

हर दिन खुशियो का हो स्वागत आपके द्वार, ऐसी मेरी कामना है। 
- Happy Birthday

जन्मदिन तो अब भी याद है तुम्हारा, बस अब तुम याद ना रहे। 
- जन्मदिन की शुभकामनाएं

मेरी प्रार्थना है ऊपर वाले से कि आप हर दिन अपना अपने जन्म दिवस जैसा मनाए, 
-आपको जन्मदिन कि बहुत बहुत शुभकामनाएं।

आपके जीवन का हर एक पल सितारों सा चमकता रहे, ऐसा आशीर्वाद है हमारा। 
- हैप्पी बर्थडे

चांद तारे जीतने हैं, इस जग में उससे कई गुना खुशिया तुम्हारे कदम चूमे 
- Happy Birthday

मैं आपके इस दिन के लिए ढेर सारे उपहारो के साथ एक खुशियो भरा और मजेदार उत्सव कि कामना करता हूँ। 
- हैप्पी बर्थडे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें