Easy ways to increase height : 18 साल की उम्र के बाद हाइट बढ़ाने के पांच आसान तरीके
18 साल की उम्र के बाद हाइट न के बराबर ही बढ़ती है लेकिन अगर फिर भी अपनी हाइट में कुछ इंच की ग्रोथ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ चीजों को रेग्युलर फॉलो करना पड़ेगा। इससे आपकी बॉडी फिट रहेगी।
Easy tips to increase height after 18 age : हाइट बढ़ाने के लिए कई फैक्टर्स जिम्मेदार होते हैं। आपकी लंबाई का केवल 60 से 80 प्रतिशत हिस्सा आपके जीन का होता है और आप इसे कंट्रोल नहीं कर सकते, लेकिन आप इसके अलावा कई चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं। हाइट बढ़ाने के लिए 40 से 20 प्रतिशत तक का हिस्सा आपके हाथों में होता है। हम सभी जानते हैं कि यह 18 वर्ष की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते लम्बाई 4 प्रतिशत की दर से बढ़ती है। इसके बाद लम्बाई बहुत धीरे-धीरे बढ़ती है या पूरी तरह से रुक जाती है। अब ऐसे में जाहिर-सी बात है कि जिन लोगों की लम्बाई औसत से कम है, वे अक्सर सोचते होंंगे कि काश उनकी लम्बाई थोड़ी और ज्यादा होती, लेकिन 18 साल की उम्र के बाद हाइट न के बराबर ही बढ़ती है। आप अगर 18 साल की उम्र क्रॉस कर चुके हैं और आपकी उम्र 19-21 साल के बीच है, तो भी आप अपने डेली रूटीन में कुछ बदलाव करके अपनी हाइट बढ़ा सकते हैं।
बैलेंस डाइट (Balance Diet)
बैलेंस डाइट लेना बहुत जरूरी है। विटामिन और खनिजों से भरपूर भोजन से न सिर्फ आपकी इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग रहती है बल्कि इससे बीमारियों का खतरा भी कम होता है। अपने आहार में ताजे फल, सब्जियां, मछली, साबुत अनाज और डेयरी जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल करने से आपकी हड्डियों को मजबूत करने और आपकी फिजिकल ग्रोथ होती है। दो सबसे जरूरी पोषक तत्व कैल्शियम और विटामिन डी हैं, जो हड्डियों के घनत्व (bone density) को बढ़ावा देते हैं।
एक्सरसाइज (Excercise)
एक्सरसाइज करने के कई फायदे होते हैं। इससे आपकी हाइट तेजी से बढ़ती है। रोजाना एक्सरसाइज करने से आपकी मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत होती हैं। बचपन से एक्सरसाइज करने के कई फायदे हैं. इससे आपकी बॉडी एक्टिव रहती है। 18 की उम्र के बाद भी अगर आप रेग्युलर एक्सरसाइज करते हैं, तो इससे आपकी लम्बाई बढ़ने के चांसेस भी काफी बढ़ जाते हैं।
बैठने का तरीका (Sitting Posture)
झुके हुए कंधे, नीची गर्दन और कर्व्ड स्पाइन, आप अगर दिन में बहुत देर तक इसी स्थिति में बैठे रहते हैं, तो इससे आपकी लम्बाई आपकी असल लम्बाई से कम लगती है। यदि आप अपना बॉडी पाश्चर सही नहीं करेंगे, तो आपकी बॉडी इसी तरह से ढल जाएगी। इससे गर्दन और पीठ में भी दर्द होगा। अपने लैपटॉप पर काम करते समय या अपने सेल फोन पर स्क्रॉल करते समय, एक ब्रेक लें या सिटिंग एक्सरसाइज करें।। जब आपको पूरे दिन लैपटॉप के सामने बैठना पड़े, तो अपने आसन को सही करने के लिए अपनी पीठ पर एक तकिया रखें। आप अपनी मुद्रा को बेहतर बनाने के लिए रेग्युलर एक्सरसाइज भी कर सकते हैं।
रात को आराम की नींद (Restful Sleep)
कभी-कभी कम घंटों के लिए सोने में कंजूसी करने से भी आपकी ग्रोथ रूक जाती है। जब आप सोते हैं, तो आपका शरीर ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन (HGH) रिलीज करता है। जब आप पर्याप्त मात्रा में शट-आई नहीं करते, तो इससे हार्मोन रिलीज नहीं हो पाते। टीनएजर्स की तुलना में बच्चों को नींद की ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि इससे उनकी ग्रोथ बढ़ती है। वहीं, जैसे-जैसे वे बड़े होते हैं नींद की आवश्यकताएं कम होती जाती हैं। इसलिए, फिट और हेल्दी रहने के लिए भरपूर मात्रा में नींद लेने की कोशिश करें।
सप्लीमेंट्स (Supplements)
हम जो भोजन करते हैं वह विटामिन और खनिजों का प्राथमिक स्रोत है, जो हमें ग्रोथ और हेल्दी रहने में मदद करता है, लेकिन कभी-कभी अच्छी डाइट भी आपको आपके शरीर के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व प्रदान नहीं कर पाता है। इसलिए, उन जरूरतों को पूरा करने के लिए, आप अपने आहार में पूरक आहार शामिल कर सकते हैं। सिंथेटिक एचजीएच, विटामिन डी या कैल्शियम जैसे सप्लीमेंट्स उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, जो अपनी हाइट को कुछ इंच बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।