Pimple Remedies: चेहरे के हल्के मुंहासों पर सीधा असर करता है टी ट्री ऑयल, जाने इस्तेमाल का तरीका best home remedy for pimples is tea tree oil know how to use it, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़best home remedy for pimples is tea tree oil know how to use it

Pimple Remedies: चेहरे के हल्के मुंहासों पर सीधा असर करता है टी ट्री ऑयल, जाने इस्तेमाल का तरीका

Pimple Remedies: चेहरे पर होने वाले मुंहासे काफी भद्दे दिखते हैं और स्किन पर दाग छोड़ देते हैं। इन मुंहासों को खत्म करने के लिए घर में ही टी ट्री ऑयल का नुस्खा आजमाया जा सकता है। ये काफी इफेक्टिव होगा

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Aug 2023 06:30 PM
share Share
Follow Us on
Pimple Remedies: चेहरे के हल्के मुंहासों पर सीधा असर करता है टी ट्री ऑयल, जाने इस्तेमाल का तरीका

चेहरे की स्किन साफ-सुथरी बेहद खूबसूरत लगती है। मुंहासे और एक्ने चेहरे पर भद्दे दिखते हैं और सुंदरता को बिगाड़ने का काम करते हैं। खासतौर पर मुंहासों के सूखने के बाद पड़ने वाले धब्बे। ये काले धब्बे आसानी से नहीं जाते। वैसे तो पिंपल ज्यादा हो जाने पर डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी जाती है। लेकिन हल्के-फुल्के मुंहासे और एक्ने के लिए अक्सर घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। घरेलू नुस्खों में टी ट्री ऑयल एक्ने और पिंपल पर तेजी से काम करता है। आगे जानें इसे यूज करने का तरीका।

टी ट्री ऑयल कैसे करता है स्किन पर असर
टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। तो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया और सूजन खत्म करने में मदद करते हैं। 

कैसे करें टी ट्री ऑयल का चेहरे पर इस्तेमाल
टी ट्री ऑयल- एक से दो बूंद
पानी दो चम्मच
कैसे लगाएं
पहले टी ट्री ऑयल की एक से दो बूंद को पानी में मिला लें। 
फिर कॉटन बॉल्स की मदद से इसे चेहरे पर हुए पिंपल और एक्ने पर लगाएं।
करीब 5-10 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें। 
डेली दिन में एक से दो बार इसे लगाने से पिंपल को खत्म होने में मदद मिलती है। 

लैवेंडर ऑयल के साथ लगाएं
टी ट्री ऑयल की एक से दो बूंद
लैवेंडर ऑयल की तीन से चार बूंद
इन दोनों को मिक्स कर लें। 
कॉटन बॉल्स की सहायता से पिंपल पर लगाएं। 
करीब पांच से दस मिनट बाद चेहरा धो लें। 

एलोवेरा जेल के साथ
टी ट्री ऑयल की 2-3 बूंद
एलोवेरा जेल 1 चम्मच 
दोनों चीजों मिलाकर चेहरे कॉटन बॉल्स की मदद से लगाएं। 
15-20 मिनट बाद फेस तो धो लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।