Kanya Pujan 2024: कन्या पूजन में प्लास्टिक के लंचबॉक्स नहीं दें ये यूजफुल चीजें, कंजक हो जाएंगी खुश
Kanya Pujan Gift Ideas: शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में कन्या पूजन का खास महत्व है। अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन के लिए घर में कंजकों को बुलाया है तो उन्हें गिफ्ट में दें ये यूजफुल चीजें।
शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। लेकिन माता रानी की पूजा तभी पूरी मानी जाती है जब आप नवमी के दिन 9 कन्याओं की पूजा देवी स्वरूप में करते हैं। इन कन्याओं को काफी सारे लोग कंजक भी बुलाते हैं। कंजकों को लोग भोग लगाने के साथ ही अपने सामर्थ्य के अनुसार भेंट भी देते हैं। अक्सर भेंट में प्लास्टिक के बॉक्स, लंचबॉक्स और थाली जैसी चीजें दी जाती हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि कंजक आपके घर से खुश होकर जाएं तो उन्हें भेट में इन चीजों को दे सकते हैं।
की रिंग्स
कन्या पूजन में देने के लिए मार्केट में काफी तरीके की चीजें मिलती हैं। लेकिन जब आप कुछ यूजफुल चीजें देते हैं तो कन्याएं जरूर खुश होती है। तरह-तरह के डिजाइन की रिंग्स मार्केट में आसानी से मिल जाती है। जिसे आप कन्याओं को दे सकते हैं।
स्टाइलिश पेन या पेंसिल
मार्केट में डिजाइन वाले पेन या पेंसिल भी खूब मिलते हैं। खासतौर पर नवरात्रों के लिए भी स्पेशल कैटेगरी के पेन और पेंसिल मार्केट में मिल जाते हैं। जिसके पीछे सुंदर पपेट बने होते हैं। इस तरह के पेन या पेंसिल कंजकों के काम आएंगी और ये एक यूजफुल गिफ्ट हो जाएगा।
मिरर
कंजकों को शृंगार का सामान देना चाहते हैं तो फैंसी मिरर मार्केट में खूब मिलता है। खासतौर पर कन्या पूजन में देने के लिए ही इन्हें डिजाइन किया जाता है। आप अपनी कंजक को मिरर गिफ्ट में दे सकते हैं।
छोटे पर्स
लड़कियों को पर्स बेहद पसंद होते हैं। मार्केट में सुंदर डिजाइन के पर्स आसानी से मिल जाते हैं। आप इन्हें गिफ्ट के रूप में कंजकों को दें। साथ ही पर्स में कुछ शगुन रखना ना भूलें।
टियारा या हेयरबैंड
आमतौर पर छोटी कंजकें सबसे ज्यादा हेयरबैंड, हेडबैंड या टियारा का इस्तेमाल करती हैं। तो घर में आईं इन कन्याओं को पूजन के साथ सुंदर हेयरबैंड या टियारा गिफ्ट करें। ये सबसे बेस्ट गिफ्ट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।