Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़shardiya navratri 2024 puja me chade gudhal ke phoolon ka kya karen how to use hibiscus pooja flower

नवरात्रि में माता रानी को चढ़े गुड़हल के फूल फेंकने की बजाय इन तरीकों से करें इस्तेमाल

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि पर देवी दुर्गा की पूजा में गुड़हल के फूल जरूर चढ़ाए जाते हैं। लेकिन माता रानी को चढ़े इन फूलों को फेंकना नहीं चाहती हैं तो इन तरीकों से इस्तेमाल में लाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 03:04 PM
share Share

पूजा में फूलों का खास महत्व होता है। देवी दुर्गा को गुड़हल का फूल अति प्रिय है और नवरात्रि में 9 दिनों की पूजा में गुड़हल जरूर चढ़ाया जाता है। फिर साफ-सफाई में इन फूलों को फेंक दिया जाता है। लेकिन आप चाहे तो इन गुड़हल के फूलों को फेंकने की बजाय कई तरीकों से इस्तेमाल में ले सकती हैं। दरअसल, गुड़हल के फूल किसी औषधि की तरह होते हैं। जिन्हें ब्यूटी से लेकर हेल्थ बेनिफिट्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जानें गुड़हल के बासी फूलों को कैसे करें रीयूज।

गुड़हल के फूल की चाय

हिस्बिकस यानी गुड़हल के फूल से बनी चाय कई सारी बीमारियों में राहत देती है। अगर सूखे फूलों की चाय बनाकर पी जाए तो इससे वाटर रिटेंशन, पेट में जलन, ब्लड सर्कुलेश में कमी, सांस लेने में होने वाली समस्या को कम करने में मदद मिलती है।

सूखे गुड़हल के फूलों से बनाएं हेयर मास्क

बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए गुड़हल के फूल का मास्क बनाकर बालों में लगाएं। इससे बाल सिल्की सॉफ्ट बनेंगे। गुड़हल के फूल का मास्क बनाने के लिए फूलों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमे दही और आंवला पाउडर मिला लें। ये पेस्ट बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में भी मदद करेगा।

नेचुरल ग्लो के लिए करें गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल

गुड़हल के फूलों से फेस मास्क भी बनाया जा सकता है। जो चेहरे को नेचुरल ग्लो देने में मदद करेगा। स्किन पर हो रही ड्राईनेस और फीकेपन को दूर करने के लिए गुड़हल का पेस्ट बनाकर दही या शहद में मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें